Infected Apps: गलती से भी मत डाउनलोड करना ये ऐप्स! 100 से ज्यादा ऐप्स में घुसा वायरस, ये हैं डिटेल्स

 
Infected Apps: गलती से भी मत डाउनलोड करना ये ऐप्स! 100 से ज्यादा ऐप्स में घुसा वायरस, ये हैं डिटेल्स

Infected Apps: अगर आप स्मार्टफोन इस्तेमाल करते हैं तो ये खबर आपके काम की है. गूगल प्ले स्टोर पर 100 से ज्यादा ऐसी एप्स हैं जिनमें वायरस आ गया है. फिलहाल गूगल प्ले स्टोर सर वायरस वाली एप्स को तत्काल हटा दिया गया है लेकिन अगर कहीं और से आप ये ऐप्स इस्तेमाल कर रहे हैं तो तुरंत डिलीट कर दें. ये आपके पैसे तक खाली कर सकता है. दरअसल 100 से ज्यादा ऐप्स spinkOK नाम के स्पाइवेयर ने संक्रमित कर दिया है. इसकी इतनी ज्यादा ताकत है कि ये सेंसर के डेटा को एक्सेस कर लेता है. इसकी क्षमता इतनी है कि ये फोन के डेटा को चोरी कर लेता है.

जानकारी के मुताबिक, प्ले स्टोर से ये खतरनाक ऐप्स हटने से पहले तक 40 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है. इस वजह से ये जिन मोबाइल में मौजूद है उसके लिए ये काफी खतरनाक है. अक्सर लोग ग्राफिक्स देखकर कोई भी गेम तुरंत डाउनलोड कर लेते हैं जो एक नुकसान का सौदा हो सकता है इसलिए गेम हमेशा ब्रांड का ही डाउनलोड करें लोकल गेम्स में वायरस होने की संभावना बनी रहती है.

WhatsApp Group Join Now

Infected Apps में कौन से एप्स शामिल हैं

रिपोर्ट के मुताबिक, 100 से ज्यादा ऐप्स में spinOK नाम का स्पाइवेयर पाया गया है. ये इतना खतरनाक है कि निजी डेटा चोरी करके तुरन्त सेव कर लेता है और तुरंत अपने रिमोट सर्वर में भेजने लगता है. इस तरह इससे आपके बैंक अकाउंट खाली हो सकते हैं. इस तरह के वायरस से बचना बेहद जरूरी है.

इसके हमला करने का तरीका बिल्कुल अलग है. ये गेमिंग एप्स के माध्यम से स्मार्टफोन में एंट्री करता है. इसके बाद बोनस के नाम पर ठगी करता है. Spinkok स्पाइवेयर यूजर्स के लिए खतरनाक है. जो खतरनाक एप्स हैं उनके नाम जापाया, एमवीबिट, वीफ्लाई, क्रेजी ड्राप शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें: Vivo S17 Pro: धुआंधार तरीके से फोन फटाफट हो जाएगा चार्ज, मिल रही 80W फास्ट चार्जिंग, जानें कीमत

Tags

Share this story