Infinix 5G Test: OMG! 100 या 200 नही बल्कि छप्पर फाड़ इंटरनेट स्पीड, जानें पूरी डिटेल

 
Infinix 5G Test: OMG! 100 या 200 नही बल्कि छप्पर फाड़ इंटरनेट स्पीड, जानें पूरी डिटेल

Infinix 5G Test: पीएम मोदी ने शनिवार को 5G सर्विस लांच की. लॉन्चिंग के बाद इन्फिनिक्स के स्मार्टफोन पर धुआंधार स्पीड से इंटरनेट चलने लगा. टेस्टिंग के दौरान 100 या 200 नहीं बल्कि पूरे 970 Mbps की स्पीड आने लगी.

Infinix 5G Test में दिखी चौकाने वाली इंटरनेट स्पीड

इन्फिनिक्स 5G Test में सफल होने के बाद खूब चर्चा में है. लोग इन्फिनिक्स का स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं. इस कंपनी के फोन में 5G सपोर्ट करने वाले सभी बैंड मौजूद हैं. फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 900 प्रोसेसर से लैस है. Infinix Zero 5G कंपनी का पहला 5जी स्मार्टफोन है.

https://twitter.com/InfinixIndia/status/1576112826892312576?s=20&t=nDNcKFPPmXiyARla2jFoEQ

Infinix Zero 5G स्मार्टफोन की कीमत भारत में 19,999 रुपये है, जिसमें फोन का 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मिलता है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5जी, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक मौजूद है. सेंसर में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर मौजूद है.

WhatsApp Group Join Now
Infinix 5G Test: OMG! 100 या 200 नही बल्कि छप्पर फाड़ इंटरनेट स्पीड, जानें पूरी डिटेल

भारत में आज 5G लांच होने के बाद स्पीड को टेस्ट किया गया. जिसमें इंफीनिक्स के स्मार्टफोन में बेहतरीन स्पीड दिखाई दी. इंफीनिक्स के स्मार्टफोन में 5G सपोर्ट करने वाले 13 बैंड दिए गए हैं. अगर आप कम दाम में अच्छा 5G स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो इंफीनिक्स का स्मार्टफोन सबसे बढ़िया है.

इसे भी पढ़ें: 5G Launch: अब दोगुनी रफ्तार से चलेगा इंटरनेट, पीएम मोदी ने किया शुभारंभ, जानें कहां मिलेगी सेवा

Tags

Share this story