Infinix GT 10 Pro: Nothing Phone (2) को पटकनी देने आ रहा नया स्मार्टफोन, जानें क्या होगा खास

 
Infinix GT 10 Pro: Nothing Phone (2) को पटकनी देने आ रहा नया स्मार्टफोन, जानें क्या होगा खास

Infinix GT 10 Pro: Infinix जल्द ही देश में अपना एक नया गेमिंग सेंट्रिक स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है. इस फोन में कंपनी काफी शानदार फीचर्स और दमदार स्टोरेज भी प्रदान करा सकती है. दरअसल कंपनी अपना नया स्मार्टफोन Infinix GT 10 Pro को 3 अगस्त 2023 को मार्केट में उतार सकती है. कंपनी अपने नए स्मार्टफोन में AMOLED डिस्प्ले प्रदान कराएगी जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz को होगा. एक्सपर्ट्स कि मानें तो कंपनी का ये नया फोन नथिंग फोन 2 (Nothing Phone 2) को सीधी टक्कर देने में सक्षम होगा.

Infinix GT 10 Pro Specifications

आपको बता दें कि कंपनी के इस नए स्मार्टफोन में AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा. इसके अलावा इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिल जाएगा. इसमें आपको 108-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और दो 8-मेगापिक्सल के कैमरे देखने को मिलेंगे. इस नए स्मार्टफोन को एक पंच-होल डिस्प्ले के साथ डिज़ाइन किया गया है. इसके साथ ही इस फोन में डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है. Infinix GT 10 Pro का बॉक्स भी काफी शानदार होने वाला है. इसकी खास बात ये है कि ये बॉक्स स्पीकर में बदल जाता है.

WhatsApp Group Join Now

Infinix GT 10 Pro Price

फिलहाल कंपनी ने अपने इस नए स्मार्टफोन की लॉन्चिंग और कीमतों के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है. लेकिन एक्सपर्ट्स का मानना है कि कंपनी इसे करीब 25 से 30 हजार रुपए तक कि कीमत में मार्केट में उतार सकती है. साथ ही इसे इस साल के अंत तक मार्केट में उतारा जा सकता है. ऐसे में अगर आप भी कोई नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो इनफिनिक्स का आने वाला ये नया स्मार्टफोन आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती है. साथ ही इसमें कंपनी 12 जीबी तक रैम भी उपलब्ध करा सकती है.

यह भी पढ़ें: iPhone 14 बेहद सस्ते में मिल रहा आईफोन 14, होगी बंपर बचत, जानें डिटेल्स

Tags

Share this story