Infinix GT 10 Pro: 108 मेगापिक्सल कैमरा और 5000 एमएएच बैटरी के साथ बेहद शानदार है ये स्मार्टफोन, जानें कीमत

Infinix GT 10 Pro: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Infinix ने हालही में अपना एक नया स्मार्टफोन भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है. इस फोन में कंपनी ने कई शानदार फीचर्स और तगड़ा बैटरी बैकअप भी दिया है. इस फोन में LED स्ट्रिप दी गई है और नीचे रिफ्लेक्ट करने वाला हार्डवेयर भी मौजूद है. इसके अलावा ये स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 8050 SoC प्रोसेसर पर काम करता है. इसके साथ ही इस फोन में 8GB RAM और 256GB का स्टोरेज प्रदान कराया गया है. इस स्मार्टफोन में वेपर चैम्बर कूलिंग सिस्टम भी मौजूद है. Infinix GT 10 Pro स्मार्टफोन में AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो 120Hz का रिफ्रेश रेट देता है. इस फोन में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा भी उपलब्ध कराया गया है.
Infinix GT 10 Pro Specifications
आपको बता दें कि Infinix GT 10 Pro में एक डुअल नैनो सिम स्लॉट दिया गया है. वहीं ये फोन Android 13 आधारित XOS 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इसके साथ ही फोन में 2 साल तक सिक्योरिटी अपडेट्स भी मिलेंगे. इसमें कंपनी ने 6.67 इंच FHD+ डिस्प्ले दिया हुआ है. ये डिस्प्ले 120Hz का रिफ्रेश रेट देता है. वहीं ये नया स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 8050 प्रोसेसर पर काम करता है. इसके अलावा इस फोन में 8GB LPDDR4X RAM और 256GB का स्टोरेज दी गई है. इसके साथ ही इस फोन में 16GB का वर्चुअल रैम बढ़ाने का ऑप्शन दिया है.
Infinix GT 10 Pro Camera
अब इस फोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो कंपनी ने इसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा प्रदान कराया है. इसके साथ ही इसमें 2 मेगापिक्सल के सेंसर सपोर्ट दिया गया है. वहीं इस फोन में 32 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा प्रदान कराया गया है. साथ ही इसमें 5,000mAh की तगड़ी बैटरी प्रदान कराई गई है जो 45W के फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है. कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफोन में 5G, NFC, 3.5mm हेडफोन जैक, GPS, USB Type-C, ब्लूटूथ जैसे ऑप्शन दिया गया है.
Infinix GT 10 Pro Price
आपको बता दें कि कंपनी ने अपने इस नए स्मार्टफोन की भारत में कीमत 19,999 रुपए रखी है. इसके अलावा इस फोन को आप साइबर ब्लैक और मिराज सिल्वर रंग में खरीद सकते हैं. फोन को ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकॉर्ट से खरीदा जा सकता है.
यह भी पढ़ें: Infinix Hot 30 5G 16GB रैम और 6000mAh की बैटरी के साथ शानदार फीचर्स से लैस है ये नया स्मार्टफोन, जानें कीमत