Infinix Laptop: कंपनी ला रही सबसे पतला लैपटॉप, फीचर्स देख आप भी खरीदने के लिए दौड़ पड़ेंगे

 
Infinix Laptop: कंपनी ला रही सबसे पतला लैपटॉप, फीचर्स देख आप भी खरीदने के लिए दौड़ पड़ेंगे

Infinix Laptop: भारतीय मार्केट में कई बेहतरीन लैपटॉप मौजूद हैं जिन्हें देश में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे शानदार लैपटॉप के बारे में जो काफी पतला होगा. साथ ही इसमें आपको बेहतरीन फीचर्स के साथ ही तगड़ा प्रोसेसर भी देखने को मिल जाएगा. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Infinix जल्द ही अपना एक धांसू लैपटॉप Zero Book Ultra को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस लैपटॉप में आपको धांसू फीचर्स के साथ ही बेहद स्टाइलिश लुक भी देखने को मिल जाएगा.

Infinix Laptop Zero Book Ultra

आपको बता दें कि Infinix ने दिसंबर 2021 में INBook X1 लैपटॉप लॉन्च किया है. फिर कंपनी ने 2022 में तीन नए प्रोडक्ट लॉन्च किए, जिसमें इनबुक एक्स1 स्लिम, इनबुक एक्स1 नियो और इनबुक एक्स2 प्लस शामिल है. अब कंपनी जीरो बुक और जीरो बुक अल्ट्रा की घोषणा करने के लिए तैयार है. आगामी जीरो बुक सीरीज की कीमत भारतीय बाजार में उपलब्ध किसी भी इनफिनिक्स लैपटॉप से ​​ज्यादा होगी. फोन काफी पतला और स्टाइलिश होगा. 

WhatsApp Group Join Now
Infinix Laptop: कंपनी ला रही सबसे पतला लैपटॉप, फीचर्स देख आप भी खरीदने के लिए दौड़ पड़ेंगे
Image Credit- Infinix Mobility

Infinix Zero Book Ultra Configuration

Infinix Zero Book Ultra 12वीं पीढ़ी के इंटेल कोर एच प्रोसेसर विकल्पों जैसे कि कोर आई5, कोर आई7 और कोर आई9 से लैस होगा. Zero Book series चार कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध होगा. 

Infinix Zero Book Ultra Price

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने अपने इस बेहतरीन लैपटॉप की कीमत करीब 90 हजार रुपए रखी है. डिवाइस में 15.6 इंच का FHD LED-बैकलिट डिस्प्ले होगा और यह 96W चार्जिंग को सपोर्ट करेगा. इसीलिए अगर आप भी कोई बेहतरीन लैपटॉप खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो कंपनी का ये शानदार लैपटॉप आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है.

यह भी पढ़ें: Infinix Note 12i: 5000 mAh बैटरी के साथ इस दिन लांच होगा ये धांसू स्मार्टफोन, जानें फीचर्स

Tags

Share this story