Infinix Note 12i: गेमिंग के लिए आ गया बेस्ट फोन! बिना हीटिंग के चलेगा लगातार, जानें कीमत

 
Infinix Note 12i: गेमिंग के लिए आ गया बेस्ट फोन! बिना हीटिंग के चलेगा लगातार, जानें कीमत

Infinix Note 12i: इनफिनिक्स अपने गेमिंग फैंस के लिए एक गजब का स्मार्टफोन लेकर आई है. नोट 12i में अल्ट्रा गेमिंग प्रोसेसर और 10 लेयर कूलिंग सिस्टम दिया है जो फोन को हीटिंग इशू से बचाएगा. बजट कैटेगरी के इस फोन में मीडियाटेक हीलियो जी85 अल्ट्रा गेमिंग प्रोसेसर दिया गया है.

फोन में फोर्स ब्लैक, मेटावर्स ब्लू और अपलाइन वाइट कलर ऑप्शन मिलते हैं. ये फोन ऑनलाइन वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए आ गया है. इसमें इंट्रोडक्टरी ऑफर के तहत जियो यूजर के लिए 1000 रुपए का केशबैक दिया जाएगा. ये फोन 4GB रैम और 64GB इंटरनल मेमोरी के साथ आता है.

WhatsApp Group Join Now

Infinix Note 12i की क्या है कीमत

कंपनी ने इसकी कीमत 12,999 रुपए रखी है, लेकिन ये गेमिंग फोन ऑफर प्राइस 9,999 रुपए में 30 जनवरी से फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध रहेगा. नए इनफिनिक्स नोट सीरीज फोन एंड्रॉयड 12 बेस्ड XOS 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है, जिसे प्रोसेस करने के लिए मीडियाटेक हीलियो G85 प्रोसेसर दिया गया है.

Infinix Note 12i: गेमिंग के लिए आ गया बेस्ट फोन! बिना हीटिंग के चलेगा लगातार, जानें कीमत
Infinix note 12i

इस धांसू स्मार्टफोन के क्या हैं फीचर्स

नए नोट 12i के रियर पेनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है. इसमें 50MP प्राइमरी, 2MP डेप्थ, एक QVGA AI लेंस और एलईडी फ्लैश दिए गए हैं. वहीं फ्रंट में 8MP का कैमरा दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0 और जीपीएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

नए इनफिनिक्स नोट 12i में 6.8 इंच की TFT-LCD डिस्प्ले मिलता है. स्क्रीन FHD+ (720 × 1640 पिक्सल) रेजोल्यूशन है. डिस्प्ले 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आती है और इसकी ब्राइटनेस को 1000 निट्स तक बढ़ाया जा सकता है. स्मार्टफोन में सेल्फी सेंसर के लिए डिस्प्ले पर वॉटरड्रॉप नॉच दिया गया है.

इसे भी पढ़ें: OPPO F21 Pro: 64MP कैमरे वाले फोन पर Flipkart दे रहा बंपर डिस्काउंट! जानें डिटेल्स

Tags

Share this story