Infinix Smart 7: 2TB तक एक्सपेंडेबल स्टोरेज के साथ इस दिन लॉन्च होगा ये फोन, जानें फीचर्स

 
Infinix Smart 7: 2TB तक एक्सपेंडेबल स्टोरेज के साथ इस दिन लॉन्च होगा ये फोन, जानें फीचर्स

Infinix Smart 7: फोन को पहले ही ग्लोबल मार्केट में पेश किया गया है. जानकारी के मुताबिक, भारत में इसे 22 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा. सबसे बड़ी खासियत ये है कि इसमें 6,000mAh की बैटरी और 2 टीबी तक एक्सपेंडेबल स्टोरेज के साथ पेश किया जाएगा. फोन को भारत में एंड्रॉयड 12 आधारित XOS 12 के साथ लॉन्च किया जाएगा. फोन को 4GB रैम और 3GB वर्चुअल रैम के साथ पेश किया जाएगा. हालांकि, अब तक कंपनी ने फोन के प्रोसेसर का खुलासा नहीं किया है. फोन भारत में रेडमी, रियलमी और मोटो को कड़ी टक्कर देने वाला है.

फोन के ग्लोबल वेरियंट के अनुसार, नये स्मार्टफोन में 6.6 इंच का HD+ IPS LCD डिस्प्ले मिलेगा, डिस्प्ले के साथ 400 निट्स की ब्राइटनेस और (1612 x 720 पिक्सल) रिजॉल्यूशन मिलेगा. फोन को 4 जीबी रैम और 3 जीबी वर्चुअल रैम के साथ पेश किया जाएगा.

Infinix Smart 7 की क्या हो सकती है कीमत

कंपनी ने इनफिनिक्स स्मार्ट 7 को लेकर टीज किया है, जिसमें इसकी कीमत 7,500 रुपये से कम होने की बात कही गई है. फोन के साथ 6000mAh की बैटरी पैक की जाएगी, जो यूएसबी टाइप-सी पोर्ट चार्जिंग से लैस हो सकती है. फोन को ग्रीन और ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया जा सकता है.

WhatsApp Group Join Now
Infinix Smart 7: 2TB तक एक्सपेंडेबल स्टोरेज के साथ इस दिन लॉन्च होगा ये फोन, जानें फीचर्स
infinix smart 7

फोन के साथ डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 13MP का प्राइमरी कैमरा और दूसरा कैमरा एआई सेंसर मिलेगा. Infinix Smart 7 में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 5MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा.

इसे भी पढ़ें: Best 5G Smartphone: कैमरा और स्टोरेज में Oneplus 11 बेहतर है या iQOO 11 स्मार्टफोन? जानिए किसके हैं बेस्ट फीचर्स

Tags

Share this story