Infinix Zero 5G: लूट मच गई! पूरे 28% डिस्काउंट पर मिल रहा है 50MP कैमरे वाला धांसू फोन, जानें कीमत

Infinix Zero 5G 2023

Infinix Zero 5G 2023

Infinix Zero 5G: इंफीनिक्स ने हालही में जीरो 5G 2023 मॉडल बाजार में लॉन्च किया था. अब इस स्मार्टफोन पर डिस्काउंट मिल रहा है. ऑनलाइन वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर पूरे 28% की छूट दी जा रही है. इंफीनिक्स जीरो 5G 2023 और इंफीनिक्स जीरो 5G 2023 टर्बो एडिशन दोनों स्मार्टफोन में 5जी का सपोर्ट है और मीडियाटेक Dimensity सीरीज का प्रोसेसर है. कंपनी ने ये दोनों स्मार्टफोन बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया है. दोनों फोन में 5000mAh की बैटरी है और 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है. दोनों फोन को कोरल ऑरेंज, पर्ल व्हाइट और सबमैरिनर ब्लैक कलर में खरीदा जा सकेगा.

सीरीज के डिवाइस वर्तमान में भारतीय कंज्यूमर्स के लिए विशेष रूप से फ्लिपकार्ट पर खरीदने के लिए उपलब्ध हैं. दोनों फोन में में तीन रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 50MP का है. अन्य दो लेंस 2-2MP के हैं. सेल्फी के लिए फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. कैमरे के साथ सुपर नाइट मोड दी गई है.

Infinix Zero 5G 2023

Infinix Zero 5G की क्या है कीमत

ऑनलाइन वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर इसके 8GB रैम + 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 17,999 रुपये है. वहीं Infinix Zero 5G 2023 Turbo के 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये रखी गई है. सेल ऑफर में इंफीनिक्स जीरो 5G 2023 पर 1,500 रुपये और इंफीनिक्स जीरो 5G 2023 टर्बो पर 2,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी शामिल है, जिसमें आपको कम से कम 10,000 रुपये के पुराने हैंडसेट को एक्सचेंज करना होगा.

Infinix Zero 5G 2023

धमाकेदार फोन के क्या हैं फीचर्स

दोनों फोन में एंड्रॉयड 12 आधारित XOS ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है. इसके अलावा फोन में तीन रियर कैमरे हैं. दोनों में एक ही साइज की बैटरी है. दोनों में एंड्रॉयड 12 आधारित XOS 12 है. इंफीनिक्स जीरो 5G 2023 में 128GB की स्टोरेज है, वहीं Turbo एडिशन में 256GB की स्टोरेज है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में Wi-Fi, 5G, ब्लूटूथ, GPS, 3.5mm जैक, यूएसबी टाईप-सी पोर्ट और हेडफोन जैक है.

इसे भी पढ़ें: iQOO Neo 7: नेक्स्ट लेवल गेमिंग का एक्सपीरिएंस कराएगा आईक्यू का ये स्मार्टफोन, जानें लॉन्चिंग डेट

Exit mobile version