Infinix Zero TV Launch: प्रीमयर फीचर्स के साथ खरीदें सबसे सस्ता स्मार्ट टीवी, जानें क्या है कीमत

 
Infinix Zero TV Launch: प्रीमयर फीचर्स के साथ खरीदें सबसे सस्ता स्मार्ट टीवी, जानें क्या है कीमत

Infinix Zero TV Launch: आज का समय स्मार्ट हो गया है. इंसान को मोबाइल से लेकर टीवी तक सबकुछ स्मार्ट चाहिए वो भी ये चीजें बजट में आएं तो मजा ही आ जाए. इसलिए हम आपको बताते हैं कि बेहतरीन फीचर वाला आपके बजट में कौन सा स्मार्ट टीवी आ सकता है. ये जीरो सीरीज में जीरो 55-इंच QLED 4K टीवी है जिसे 34,990 रुपये में लॉन्च किया जा रहा है. इसके अलावा Infinix 50-इंच 4K टीवी की X3 सीरीज है जिसकी कीमत 24, 990 रुपये बताई गई है. ये दोनों Infinix Zero TV Launch ज्लद ही होने वाले हैं. फ्लिपकार्ट बिग मिलियन डेज सेल में आप ये टीवी खरीद सकते हैं. चलिए आपको इससे जुड़ी और जानकारी देते हैं.

कब होगा Infinix Zero TV Launch?

ZERO 55 इंच QLED 4K टीवी डॉब्ली विजन, एचजीआर 10+ सपोर्ट में है. 60FPS MEMC सपोर्ट के साथ मिनिमस्टिक बेज़ल लेस डिजाइनर टीवी है जो आपको स्पोर्ट मैच और टीवी शोज के मजे को बढ़ाता है. डिस्प्ले 400INTS तक पीक ब्राइटनेस, 85 फीसदी NTSC और 122 फीसदी sRGB कलर हैमेट भी है. इस टीवी में 5.5 ब्लूटूथ, वाईफाई बी/जी/sवी, 1 एवी इनपुट, 1 लैन, 1 हेडफोन पार्ट और डुअल बैंड वाइफाई पोर्ट भी दिया गया है. इस टीवी में 2 जीबी रैम और 16जीपी रोम मिलता है जो क्वाड-कोर CA55 प्रोसेसर पर ही काम करेगा.

WhatsApp Group Join Now
Infinix Zero TV Launch: प्रीमयर फीचर्स के साथ खरीदें सबसे सस्ता स्मार्ट टीवी, जानें क्या है कीमत
Image Credit- Xiomi

दीवाली के मौके पर आपको इसपर भारी छूट मिल सकती है. अलग-अलग क्रेडिट कार्ड पर खास ऑफर अप्लाई करके आप कम दाम में टीवी खरीद सकते हैं. Infinix स्मार्ट टीवी आपके घर का लुक भी खूबसूरत बनाती है और आपको जो आनंद आएगा तो हर बार आप इसी टीवी को खरीदना चाहेंगे.

इसे भी पढ़ें: Motorola 5G Smartphone: धांसू फोन 200MP कैमरे वाला स्मार्टफोन लांच, जानें फीचर्स

Tags

Share this story