Infrared Heater: दिसंबर महीना आते ही सर्दी काफी तेज लगने लगती है. ऐसे में अगर आपके पास हीटर हो तो सर्दी की चिंता नहीं होती है. बाजार में महंगे हीटर खरीदने हर किसी के बस की बात नहीं होती है. हर आदमी अपने बजट के हिसाब से ही चलता है. लोगों की जरुरत को देखते हुए Murphy कंपनी ने एक बहुत सस्ता लैंप हीटर निकाला है.
ये हीटर एक बल्ब या टॉर्च की तरह दिखता है. इसके कई सारे फायदा हैं. शरीर में कहीं भी दर्द हो तो इस लैंप से अच्छी सिकाई कर सकते हैं. देखने में ये भले ही साधारण लग रहा है लेकिन इसकी खूबी इसके लैंप में है जो जलाने के बाद ही समझ आएगी.
Infrared Heater की क्या है कीमत
हम जिस लैंप हीटर की बात कर रहे हैं उसका नाम Murphy Infrared Heat Therapy Lamp है. कुछ हीटर आकार में छोटे होने के बाद भी अच्छी खासी हीट जनरेट करते हैं. इस हीटर को ग्राहक आसानी से अमेजन से खरीद सकते हैं और किसकी कीमत सिर्फ 1,195 रूपए है. ये लैम्प हीटर बहुत कम बिजली खपत करता है.
यह बल्ब लाल रंग का होता है और इसका इस्तेमाल पेन रिलीफ में भी किया जाता है. इंफ्रारेड हीटिंग होने की वजह से यह आपके शरीर में अच्छी तरह से पहुंच पाती है. इसे आप घर पर मौजूद टेबल पर या फिर बेड पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसका वजन काफी कम रहता है और इसे उठाकर एक कमरे से दूसरे कमरे में ले जाना भी बेहद ही आसान है.
इस लैम्प की क्या है खासियत
ज्यादातर हीटर सिर्फ रूम गर्म करने या तापने के लिए होते हैं. ये लैम्प हीटर आपने तन-बदन के दर्द को दूर करने में भी काम आएगा. इस लैम्प से निकल रही तरंगे आपके तन-बदन के दर्द को चुटकियों में दूर कर देंगी.
इसे भी पढ़ें: Bajaj Geyser Offer: बहुत सस्ते में मिल रहा बजाज का गीजर, सीधे 52% डिस्काउंट के साथ आज ही खरीदें! जानें कीमत
Don’t Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट
Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट