Instagram रील्स का 1 Minute Music धमाकेदार फीचर हुआ लॉन्च, जानें पूरी डिटेल

 
Instagram रील्स का 1 Minute Music धमाकेदार फीचर हुआ लॉन्च, जानें पूरी डिटेल

Instagram: प्रसिद्ध सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Instagram आज सबसे बड़ा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बन गया है. इसी के चलते Instagram अपने यूजर्स के लिए समय-समय पर फीचर लाता रहता है. इसी क्रम को बरकरार रखते हुए कंपनी ने हाल ही में इंस्टाग्राम रील्स को इंटरेस्टिंग बनाने के लिए नया फीचर लॉन्च किया है.

इंस्टाग्राम में 1 मिनट म्यूजिक' (1 Minute Music) ट्रैक की घोषणा की है इसका इस्तेमाल इंडियन यूजर्स ही कर सकते हैं. ये नया प्लेटफॉर्म के तहत म्यूजिक ट्रैक और वीडियो का एक सेट पेश करेगा और इसमें देश भर के 200 कलाकारों का संगीत शामिल है. इसके तहत अब रील्स बनाना और आसान कर दिया गया हैं.

WhatsApp Group Join Now

इससे पहले Instagram ने Logo, Font और Content Layout में बदलाव किया था . जिसको पहले से ज्यादा वाइब्रेंट करने की योजना बनाई है. जिसके तहत अब Instagram को अपनी ओर ज्यादा आकर्षित करता हुआ दिखाई देगा.

Instagram रील्स का 1 Minute Music धमाकेदार फीचर हुआ लॉन्च, जानें पूरी डिटेल

3D मोशन इफेक्ट से लैस है नया लोगो

इंस्टाग्राम के नए लोगो में ज्यादा कुछ बदलाव नहीं हुआ है. इंस्टा ने सिर्फ अपने लोगो को थोड़ा सा ब्राइट और वाइब्रेंट किया है. कलर को पहले से ज्यादा साइन दी गई है जिसकी बजह से वो उभर कर दिख रहा हैं. इस लोगो में कंपनी ने 3D मोशन इफेक्ट दिया है. जिसके चलते बैक में कलर्स घूमते हुए देखे जा सकते हैं.

क्या है नए ले आउट में खास

इस नए लेआउट में अब यूजर्स इंस्टा फीड पर मौजूद फोटो और वीडियो को फुल-स्क्रीन पर देखने सकते हैं. जैसा कि Tiktok इंटरफेस में देख पाते थे. इस बदलाव से इंस्टाग्राम कॉन्टेंट सेंटर में दिखाई देगा. जिससे फोटो और वीडियो देखने वाले यूजर्स को फायदा होगा.

ये भी पढ़ें : Amazon Sale: 7 हजार तक की बंपर छूट के साथ खरीदें ब्रांडेड ईयरबड्स, जानें डिटेल्स

Tags

Share this story