{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Instant Camera: फोटो पाने के लिए अब नहीं लगेंगे हफ्ते! हाथोंहाथ मिलेगी फोटोग्राफ, जानें खासियत

 

Instant Camera: फोटोग्राफी के शौकीन लोगों के लिए बाजार में बहुत सारे DSLR कैमरे मौजूद हैं. इनके रेट भी काफी ज्यादा हैं लेकिन इनमें तुरंत प्रिंट देने वाला फीचर नहीं है. आज हम आपको एक ऐसे कैमरे के बारे में बताएँगे जो तुरन्त फ़ोटो देता है.

स्मार्टफोन से क्लिक की गई फोटो भी आप सिर्फ अपने मेमोरी में रखते हैं. प्रिंट करवाने का झंझट कोई नहीं करता है. ऐसे में अपने साथ दोस्त या रिश्तेदार को आप इस कैमरे की मदद से तुरंत फोटो प्रिंट करके दे सकते हैं. आइये आपको इस कैमरे की खासियत बताते हैं.

Instant Camera

Instant Camera की क्या है खासियत

इस कैमरे का नाम FUJIFILM Instax Mini 9 Instant Camera है. आप इससे फोटो क्लिक करते ही उसका प्रिंट दे सकते हैं. इसमें काफी कम समय लगता है और आपको अलग से फोटो प्रिंट करवाने की जरूरत नहीं पड़ती है. इस कैमरा को आप अपने साथ कहीं भी कैरी कर सकते हैं. ये आम DSLR कैमरे से अलग दिखता है और वजन में भी काफी हल्का होता है.

आप इसे ट्रैवलिंग के दौरान अपने साथ कैरी करके कहीं भी ले जा सकते हैं. इस कैमरे में आपको दमदार बैटरी मिलती है. इसके साथ ही ये कैमरा आपको एक व्यू फाइंडर के साथ मिलता है. हालांकि इससे फोटो क्लिक करने के लिए आपको एक ख़ास तरह के फोटो पेपर को इस्तेमाल करना पड़ता है.

Instant Camera

इस कैमरे की क्या है कीमत

इसकी कीमत 3,998 रुपये है. ये पेपर तुरंत ही फोटो प्रिंट करता है और इसमें एक मिनट से कम समय लगता है. ये फोटो पेपर एक बार में 10 कॉपी प्रिंट करने की क्षमता रखता है. ये दमदार है और आपको इंस्टेंट फोटो उपलब्ध करवाता है.

इसे भी पढ़ें: Google Pixel 6A Discount: फ्लिप्कार्ट पर पूरे 25% छूट के साथ मिल रहा 5G फोन, जानें क्या है खासियत