Havells Plastic 16A 30mA PRCD Plug Top: बिजली की हाई वोल्टेज के कारण कई बार घर में बिजली से चलने वाले बहुत सारा सामान खराब हो जाता हैं. आज हम आपको ऐसे प्लग के बारे में बताने वाले हैं. जिसे अगर आप घर में लगा लेते हैं तो आपको इन समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा. साथ ही इसे लगाने से घर का कोई सामान भी खराब नहीं होगी. ये डिवाइस लगाने के बाद घर में MCB लगाने का झंझट भी खत्म हो जाएगा. साथ ही बिजली का बिल भी करीब आधा हो जाएगा. इसके अलावा भी इसे लगाने के कई फायदे हैं तो आइये आपको बताते हैं-
Havells Plastic 16A 30mA PRCD Plug Top को ऑनलाइन और दुकान दोनों जगहों से आसानी से खरीदा जा सकता है. इस प्लास्टिक प्लग की MRP 995 रुपए है. Amazon पर इस प्लग पर 39% डिस्काउंट चल रहा है. डिस्काउंट के बाद इसे 548 रुपए में खरीदा जा सकता है. Amazon से खरीदने पर 10 Days Replacement Policy भी इस पर लागू होती है.
कंपनी का दावा है कि इसे लगाने से करंट के झटके नहीं लगेंगे. यही वजह है कि इसे Shocksafe Plug का नाम दिया गया है. इसमे सेफ्टी शटर सोकेट भी मिलते है जो ऑटो ट्रिप फीचर के साथ आता है. करंट लीक होने की स्थिति में ये खुद ही घर की अप्लायंस को बंद कर देता है. यानी कोई भी बिजली का सामान खराब होने से पहले ही ये उसे सुरक्षित कर देता है.
कंपनी का कहना है कि इसे लगाने से पहले घर की अर्थिंग भी चेक करवानी होगी. अर्थिंग होने की स्थिति में ये अच्छे से काम कर पाता है. काफी हद तक ये करंट के झटके से भी बचाता है. साथ ही Made In India है. Havells का एक Adaptor भी आता है. अगर आप उस अडप्टर को भी लेते हैं तो वो 595 रुपए का Amazon पर पड़ेगा. इसमें भी ऐसी ही खासियत है जो करंट के झटकों, बिजली के बिल से बचाता है.
ये भी पढ़ें : स्मार्टफोन के साइज का ये छोटा AC कर देगा आपको एकदम ठंडा,कपड़ों में भी हो जाएगा फिट,जानें डिटेल्स