Internet Surfing Tips: इंटरनेट पर फ़ैल रहा है ऑनलाइन फ्रॉड का मोटा जाल! हैकर्स से बचना है तो अपना लें ये टिप्स

 
Internet Surfing Tips: इंटरनेट पर फ़ैल रहा है ऑनलाइन फ्रॉड का मोटा जाल! हैकर्स से बचना है तो अपना लें ये टिप्स

Internet Surfing Tips: आज के समय में हर कोई इंटरनेट इस्तेमाल करता है. ये एक ऐसी दुनिया है जहां हर सुविधा मिलती है. लैपटॉप से लेकर स्मार्टफोन अब बिना इंटरनेट के बेकार हो गया है. इंटरनेट की दुनिया में हैकर्स भी सक्रीय हैं. उन्होंने ऐसा जाल बनाया है कि रोजाना कोई न कोई फंस जाता है.

लोगों की इंटरनेट के प्रति दीवानगी इस कदर है कि हैकर्स उनका फायदा उठा रहे हैं. आज हम आपको कुछ ऐसी टिप्स देंगे जो आपके बहुत काम आएगी. अगर आप इन हैकर्स से बचना चाहते हैं तो कुछ टिप्स हैं जिन्हें आप फॉलो करके बच सकते हैं. आइये जानते हैं क्या टिप्स हैं.

Internet Surfing Tips में कौन सी बातें हैं

आप गूगल क्रोम यूज करते हों या फिर कोई और ब्राउजर, हमेशा अपने ब्राउजर को अपडेट करते रहें. अपडेट करने से आपको कभी कोई रुकावट नहीं आएगी और किसी भी तरह का बग नहीं आएगा. हैकर्स आपकी पर्सनल डिटेल्स में सेंधमारी के लिए इन ब्राउजर्स में वल्नेरेबिलिटी खोजते रहते हैं. जबकि इनसे आपको सेफ रखने के लिए कंपनी अपडेट्स रोलआउट करती रहती है.

WhatsApp Group Join Now
Internet Surfing Tips: इंटरनेट पर फ़ैल रहा है ऑनलाइन फ्रॉड का मोटा जाल! हैकर्स से बचना है तो अपना लें ये टिप्स
chrome

कोई भी वेबसाइट पर दें स्ट्रांग पासवर्ड

कई बार हम आसान पासवर्ड्स यूज करते हैं, ताकि ये हमें आसानी से याद रखें, लेकिन इस तरह की लापरवाही आप पर भारी पड़ सकती है. हमेशा आप एक स्ट्रांग पासवर्ड दें जिसमें सभी स्पेशल कैरेक्टर शामिल हों. Google Password Manager आपको स्ट्रॉन्ग और यूनिक पासवर्ड सजेस्ट करता है. किसी भी सोशल मीडिया साइट या बैंकिंग क्रेडेंशियल्स के साथ हमें मजबूत पासवर्ड यूज करना चाहिए.

वायरस के नोटिफिकेशन को ना करें इग्नोर

कई बार कुछ फाइल्स को डाउनलोड करने पर क्रोम आपको वार्निंग का मैसेज शो करता है. अगर आपको भी इस तरह की कोई वार्निंग दिखती है, तो उसे इग्नोर ना करें. अगर आप इस वार्निंग को इग्नोर करके किसी फाइल को डाउनलोड करते हैं, तो आपके फोन या पीसी में मालवेयर एंट्री कर सकता है.

इसे भी पढ़ें: Motorola Buds: वाटरप्रूफ ईयरबड्स की रेंज में जल्द आने वाला है ANC फीचर वाला बड्स, जानें खूबियां

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story