Inverter AC Discount: ऑनलाइन वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर 4-इन -1 कन्वर्टिबल एयर कंडीशनर काफी कम कीमत में मिल रहा है. यह कम बिजली में मिनटों को घर को ठंडा कर सकता है. कन्वर्टिबल AC शानदार फीचर्स के साथ आता है. इसका ECO मोड कम बिजली खपत में घर को ठंडा करता है. अक्सर लोग सोचते हैं कि जब गर्मी आएगी तब खरीदेंगे एसी मगर आपको बता दें सर्दियों में एसी काफी कम दाम में मिल जाता है. यह कम बिजली में मिनटों को घर को ठंडा कर सकता है. MarQ ने 4-इन -1 कन्वर्टिबल एयर कंडीशनर की नई रेंज पेश की है.
MarQ एयर कंडीशनर बिजली के उतार-चढ़ाव और “ब्लू फिन कोटिंग” से बचाने के लिए बिल्ट-इन स्टेबलाइजर्स से लैस हैं. AC की यह रेंज “इन्वर्टर टेक्नोलॉजी” के साथ लेटेस्ट बीईई स्टार रेटिंग के साथ आती है. ये एसी इन्वर्टर टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं.

Inverter AC Discount में क्या है ऑफर
इसे आप ऑनलाइन वेबसाइट फ्लिपकार्ट के जरिये खरीद सकते हैं. एयर कंडीशनर में एक एक्स्ट्रा मोड मिलता है, जो ‘टर्बो कूल मोड’ है. ये AC के पंखे की सेटिंग की तुलना में 19% अधिक पर 20 मिनट में तुरंत कूलिंग देता है. 1 टन 3 स्टार रेटिंग की कीमत 26,999 रुपये, 1.5 टन 5 स्टार रेटिंग की कीमत 31,499 रुपये है.
एयर कंडीशनर में एक एक्स्ट्रा मोड मिलता है, जो ‘टर्बो कूल मोड’ है. ये AC के पंखे की सेटिंग की तुलना में 19% अधिक पर 20 मिनट में तुरंत कूलिंग देता है. अगर लाइट अचानक चली जाती है तो आप इसे इन्वर्टर से भी चला सकते हैं.
इसे भी पढ़ें: Realme 10 Pro Plus: बंपर डिस्काउंट में मिल रहा रियलमी का 5G फोन, जानें फीचर्स