{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Inverter LED Bulb Benefits: 4 घंटे का बैकअप देने वाले एलईडी बल्ब ने घर को किया रोशन, जानें क्या है बेनिफिट

 

Inverter LED Bulb Benefits: घर में रौशनी तो बल्ब से ही होती है लेकिन अगर आप अपने घर की बिजली बचाना चाहते हैं तो ये खबर आपके मतलब की है. बाजार में एक ऐसा इन्वर्टर एलईडी बल्ब आ गया है बिना लाइट के भी जलता है. दरअसल ये रिचार्जेबल बल्ब है जो बिना बिजली के रौशनी देता है.

ये एलईडी बल्ब 2 in 1 के रूप में काम करता है. ये दिखने में छोटा है लेकिन काम सामान्य बल्ब की तरह काम करता है. यह इमरजेंसी लाइट बल्ब की तरह काम करता है. इसमें लिथियम बैटरी लगी है जो कम से कम 4 घंटे का बैकअप देती है.

Inverter LED Bulb Benefits क्या हैं

ये एलईडी बल्ब लिथियम बैटरी के साथ आता है. ये अपनी कीमत से ज्यादा आपको फायदा देता है. इस बल्ब का नाम Halonix Prime 9W B22D है. ये एलईडी बल्ब हैलोनिक्स कंपनी ने बनाया है. आपको ये 9W की रौशनी देगा.

Inverter LED Bulb

एलईडी बल्ब की क्या है कीमत

इसे आप ऑनलाइन वेबसाइट अमेजॉन से खरीद सकते हैं. इसकी असल कीमत 499 रूपए है लेकिन अमेजॉन पर आपको 25 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जा रहा है. डिस्काउंट के बाद आपको ये 372 रूपए का पड़ेगा. अगर आप अधिक डिस्काउंट चाहते हैं तो आप बैंक के ऑफर्स भी ले सकते हैं. जिससे आपको ये बल्ब काफी किफायती पड़ेगा.

ये इन्वर्टर बल्ब कैसे काम करता है?

अगर लाइट नहीं आ रही है तो ये अपने अंदर लगी लिथियम बैटरी की मदद से जलता है. ये ऑटोमैटिक है. इसे चार्ज होने में कम से कम 9 घंटे लगते हैं. इसे होल्डर से हटाने की जरुरत है. चार्ज होने के बाद अपने आप ये जलत है.

इसे भी पढ़ें: Vivo Y55s 5G: FHD+ डिस्प्ले के साथ वीवो का Star Black कलर में ये दमदार फोन हुआ लांच, जानें कीमत