IPhone 14 Launch : आईफोन 14 के लॉन्च से पहले ही हुआ बड़ा खुलासा, आप भी चाह रहे हैं अगर खरीदना तो उससे पहले पढ़ लें ये खबर, नहीं तो…

 
IPhone 14 Launch : आईफोन 14 के लॉन्च से पहले ही हुआ बड़ा खुलासा, आप भी चाह रहे हैं अगर खरीदना तो उससे पहले पढ़ लें ये खबर, नहीं तो…

Apple iPhone 14 launch: Apple iPhone एप्पल आईफोन अपने चाहने वालों के समय समय एक से एक बढ़िया
iPhone की सीरीज लाता रहता है जिसमें एक से बढ़कर एक दमदार फिचर्स होते हैं. इस साल 13 सितंबर भी भी लेटेस्ट iPhones सीरीज – iPhone 14, iPhone 14 Max, iPhone 14 Pro, iPhone 14 Pro Max के लॉन्च से वाली है लेकिन लॉन्च से पहले एक नई रिपोर्ट ने बड़ा दावा किया है और कहा है कि Apple क्वालिटी कंट्रोल के इशू का सामना कर रहा है. iPhone 14 के पीछे के कैमरा लेंस के साथ कुछ दिक्कतें आ रही हैं. आइए जानते हैं इस रिपोर्ट के बारे विस्तार से.

रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि कुछ लेंस एक कोटिंग के कारण फट जा रहे हैं. Apple एनालिस्ट मिंग-ची कू ने ट्विटर पर कहा कि इस मुद्दे के कारण Apple ने iPhone 14 कैमरा ऑर्डर को एक अलग सप्लायर को फिर से आवंटित किया है, जो बाद में इस गिरावट के बाद डिवाइस शिपमेंट पर प्रभाव को कम करने में मदद करता है. कुओ ने कहा कि iPhone 14 शिपमेंट पर प्रभाव न्यूनतम होगा.

WhatsApp Group Join Now
IPhone 14 Launch : आईफोन 14 के लॉन्च से पहले ही हुआ बड़ा खुलासा, आप भी चाह रहे हैं अगर खरीदना तो उससे पहले पढ़ लें ये खबर, नहीं तो…
Image Credit- Apple

IPhone 14 सीरीज को अगस्त के आखिरी सप्ताह तक तैयार कर लिया जाएगा और 13 सितंबर को लॉन्च कर दिया जाएगा. हालांकि ये तारीख संभावित है. कंपनी की तरफ से इसकी तारीख जारी नहीं की गई है.

कितनी होगी Apple iPhone 14 सीरीज की कीमत

उत्पादन और सप्लाई में बढ़ती लागत को देखते हुए आईफोन 14 की कीमत में 10000 तक की बढ़ोतरी देखी जा सकती है. हालांकि आईफोन 13 मिनी की जगह पर इस बार एप्पल आईफोन मैक्स वर्जन ला सकता है, जिसकी कीमत आईफोन 13 मिनी के मुकाबले $300 ज्यादा हो सकती है. अगर ये खबर अच्छी लगे तो इसे शेयर करें.

ये भी पढ़ें : Smart Watch : 2 हजार से भी कम में खरीदें ये धांसू फिचर्स वाली स्मार्टवॉच, एक बार चार्ज में पूरे 30 दिन तक देगी दम, फौरन देखें डिटेल

Tags

Share this story