comscore
Sunday, April 2, 2023
- विज्ञापन -
HomeटेकiPhone 14 और आईफोन 14 प्लस के येलो कलर वेरियंट की प्री बुकिंग भारत में शुरू, जानें कीमत और फीचर्स

iPhone 14 और आईफोन 14 प्लस के येलो कलर वेरियंट की प्री बुकिंग भारत में शुरू, जानें कीमत और फीचर्स

Published Date:

iPhone 14 और आईफोन 14 प्लस के येलो कलर वेरियंट की प्री बुकिंग भारत में शुरू हो गई है. अब आईफोन 14 रिव्यू और आईफोन 14 प्लस ने कुल पांच कलर में उपलब्ध हैं. आईफोन 14 और आईफोन 14 के येलो कलर की प्री बुकिंग अमेजन इंडिया, एपल की साइट और फ्लिपकार्ट से शुरू हो गई है.

इन स्टोर पर आईफोन 14 और आईफोन 14 प्लस की प्री बुकिंग के साथ 15, 000 रुपए तक की छूट मिल रही है. बता दें कि इसी सप्ताह सात मार्च को एपल ने आईफोन 14 और आईफोन 14 प्लस के नए वेरियंट येलो को पेश किया है.आईफोन14 प्रो और आईफोन 14प्रो मैक्स के येलो कलर को लेकर फिलहाल कोई खबर नहीं है.

किस दिन से शुरू होगी बिक्री

आईफोन 14 और आईफोन 14 प्लस के नए कलर मॉडल की बिक्री 14 मार्च से शुरू होगी. बता दें कि IPhone 14 और iPhone 14 Plus मॉडल पहले पांच कलर ऑप्शन- ब्लू, मिडनाइट, पर्पल, स्टारलाइट और लाल में पेश किए गए थे. बता दें कि फोन तीन स्टोरेज कॉन्फिगरेशन-128GB, 256GB और 512GB में आते हैं. भारत में, 128GB आईफोन 14 की कीमत 79,900 रुपए से शुरू होती है, जबकि आईफोन 14 Plusकी शुरुआती कीमत 89,900 रुपए है.

iPhone 14 Plus
iPhone 14 Plus

iPhone 14, iPhone 14 Plus के स्पेसिफिकेशंस

आईफोन 14 में 6.1 इंच का सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले है, जबकि आईफोन 14 Plus में 6.7 इंच का डिस्प्ले है।बता दें कि आईफोन 14 और 14 Plus, दोनों Apple के A15 बायोनिक चिपसेट और iOS 16 के साथ आते हैं.

कैमरा की बात करें तो दोनों मॉडल डुअल रियर कैमरा यूनिट को सपोर्ट करते हैं, जिसमें 12MP का वाइड-एंगल कैमरा शामिल और 12MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस है। इन मॉडलों में 12MP का ट्रूडेप्थ सेल्फी कैमरा भी है.

यह दावा किया जाता है कि अल्ट्रा-वाइड कैमरा का लो-लाइट परफॉर्मेंस 2 गुना तक बेहतर हो गया है। वहीं ट्रूडेप्थ फ्रंट कैमरा का परफॉर्मेंस भी 2 गुना और मुख्य कैमरा का 2.5 गुना बेहतर हो गया है। Apple का कहना है कि ट्रू टोन फ्लैश में भी सुधार किया गया है.

इसे भी पढ़े: Oneplus Ace 2V हुआ लांच, जाने कितनी है कीमत और क्या हैं फीचर्स?

Punit Bhardwaj
Punit Bhardwaj
पुनीत भारद्वाज एक उभरते हुए पत्रकार हैं और The Vocal News Hindi में बतौर Sub-Editor कार्यरत हैं। उनकी रुचि बिजनेस,पॉलिटिक्स और खेल जैसे विषयों में हैं और इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं। उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई AAFT से की है।
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

ISRO को मिली बड़ी सफलता, RLV LEX का हुआ सफल परीक्षण, जानें खूबी

ISRO को एक बड़ी सफलता मिली है. इसरो के...