iPhone 15 Launch Date: डायनमिक आइलैंड लुक में लांच होगा नया आईफोन, जानें क्या है लॉन्चिंग डेट

 
iPhone 15 Launch Date: डायनमिक आइलैंड लुक में लांच होगा नया आईफोन, जानें क्या है लॉन्चिंग डेट

iPhone 15 Launch Date: दिलों में राज करने वाला ऐपल का आईफोन अब नए तेवर और नए कलेवर में पेश होगा. जानकारी के मुताबिक, आईफोन अपना नया फोन इस साल के अंत तक लांच होगा. कंपनी हर साल अपना ईवेंट सितंबर में करता है. फिलहाल ऐपल अपन लेटेस्ट आईफोन पर काम कर रहा है.

साल 2023 में आईफोन 15 को लॉन्च किया जाएगा. आईफोन 14 में कंपनी ने प्रो मॉडल्स में बड़े बदलाव किए थे. उनमें से एक था डायनेमिक आईलैंड. इसकी काफी चर्चा रही है. कंपनी ने इसके नॉच को बदलकर तहलका मचा दिया है. हालांकि कंपनी ने अभी तक कुछ नहीं बताया है.

iPhone 15 Launch Date क्या होगी

कंपनी हर साल अपना ईवेंट सितंबर में करता है. अधिकतर दूसरे या तीसरे हफ्ते में नई सीरीज को लॉन्च किया जाता है. हर साल की तरह इस साल भी आईफोन 15 को सितंबर में ही लॉन्च किया जाएगा. लीक हुई जानकारी के मुताबिक, ऐपल द्वारा अपने आने वाले आईफोन्स में डायनामिक द्वीप का विस्तार करने की संभावना है.

WhatsApp Group Join Now
iPhone 15 Launch Date: डायनमिक आइलैंड लुक में लांच होगा नया आईफोन, जानें क्या है लॉन्चिंग डेट
iphone 15

सीरीज के टॉप-एंड मॉडल में डायनेमिक आईलैंड मिलेगा. वैनिला मॉडल में डायनेमिक आईलैंड नहीं आएगा, लेकिन फोन को अपग्रेड किया जाएगा.  डायनेमिक आइलैंड एक पिल शेप का कटआउट है जो अलर्ट और नोटिफिकेशन प्रदर्शित करने के लिए आकार बदल सकता है. डायनेमिक आईलैंड में नोटिफिकेशन्स, म्यूजिक और कॉल शो होता है.

इसे भी पढ़ें: WhatsApp New Feature: अब ब्लॉक करना हुआ आसान! चैट बॉक्स में जाए बिना ही ऐसे कर सकते हैं Block, जानें तरीका

Tags

Share this story