{"vars":{"id": "109282:4689"}}

iPhone 15 Ultra: धमाका करेगा नया आईफोन, 1.50 लाख हो सकती है कीमत! जानें डिटेल्स

 

iPhone 15 Ultra: ऐपल अपने ब्रांड और आईफोन की गुणवत्ता के लिए मशहूर है. हर कोई आईफोन लेना चाहता है लेकिन इसकी कीमत हर किसी के बजट में नहीं आती है. प्रीमियम आईफोन की कैटेगरी वाला आईफोन 15 अल्ट्रा कंपनी बहुत जल्द लांच करने वाली है. जानकारी के अनुसार, भारत में इसकी कीमत और ज्यादा बढ़ जाएगी और करीब 1.5 लाख तक पहुंच सकती है.

ऐपल की ब्रांडिंग काफी पुरानी है और स्टैण्डर्ड क्लास बताती है. बड़ी-बड़ी कंपनियों में हर कोई आईफोन ही इस्तेमाल करता है. कंपनी का अब तक का सबसे महंगा आईफोन होने वाला है. इसकी कीमत 1,099 डॉलर रह सकती है. भारत में इसकी कीमत और भी ज्यादा रह सकती है. एक रिपोर्ट में बताया गया कि ये iPhones के Pro Max वैरिएंट्स को रिप्लेस कर सकता है.

कैसा होगा iPhone 15 Ultra

आईफोन 15 अल्ट्रा में वो सारे फीचर मौजूद होंगे जो एक प्रीमियम आईफोन में लोग एक्सपेक्ट करते हैं. ऐपल ने अल्ट्रा नाम का इस्तेमाल अपने सबसे पावरफुल चिपसेट के लिए किया है. इसके अलावा कंपनी ने इस नाम से Apple Watch Ultra को भी पेश किया है. अगले साल Apple iPhone 15 का अल्ट्रा वैरिएंट आईफोन 15 Ultra लॉन्च कर सकता है. ये कंपनी का अब तक का सबसे महंगा और प्रीमियम स्मार्टफोन हो सकता है.

iPhone 14 Pro Max की कीमत भारत में 1.39 लाख रुपये से शुरू होती है. इसकी कीमत 1TB स्टोरेज वैरिएंट के लिए 1.89 लाख रुपये तक जाती है. रिपोर्ट के मुताबिक, iPhone 15 Ultra की कीमत iPhone 14 Pro Max को बनाने से ज्यादा होगी. iPhone 15 Ultra की कीमत 1,099 डॉलर या 1,39,900 रुपये से भी ज्यादा हो सकती है. भारत में इसकी कीमत और बढ़ने की उम्मीद है. भारत में इसकी कीमत करीब 1.5 लाख तक पहुंच सकती है.

इसे भी पढ़ें: Best Recharge Plan: एयरटेल और जियो के बीच कांटे की टक्कर! दोनों के रिचार्ज पर मिल रहा बढ़िया ऑफर, जानें डिटेल्स

Don't Miss : खेल और T20 World Cup 2022 के ताज़ा अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट