{"vars":{"id": "109282:4689"}}

iPhone का डुप्लीकेट लगने वाले स्मार्टफोन Honor Play 6T की मार्किट में हुई एंट्री, जानें कितने दमदार है इसके फीचर्स और स्पेक्स

 

iPhone के 'डुप्लीकेट' के तौर पर कुख्यात हो चुके Honor Play 6T स्मार्टफोन को 7 अप्रैल 2022 को ग्लोबल मार्किट में लॉन्च किया गया.

Honor Play 6T फीचर्स और स्पेक्स

यह स्मार्टफोन 90 Hz रिफ्रेश रेट 6.74-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ आता है, जिसका रेजोल्यूशन 720x1600 पिक्सल है. Honor Play 6T 8GB रैम के साथ आता है. Honor Play 6T Android 11 OS पर चलता है और इसमें 5000mAh की बैटरी है.

जहां तक ​​कैमरों का सवाल है, Honor Play 6T में बैक पैनल में ट्रिपल कैमरा सेटअप है जिसमें 13-MP का प्राइमरी कैमरा है इसके अलावा एक 2-MP के दो कैमरे. इसमें सेल्फी के लिए सिंगल फ्रंट कैमरा सेटअप है, जिसमें 5-MP सेंसर है.

Honor Play 6T Magic UI 5.0 चलता है जो Android 11 OS पर आधारित है और 128 GB इनबिल्ट स्टोरेज पैक करता है. Honor Play 6T एक डुअल-सिम मोबाइल है. Honor Play 6T का माप 167.59 x 77.19 x 8.62 मिमी (ऊंचाई x चौड़ाई x मोटाई) और वजन 198.00 ग्राम है.

Honor Play 6T पर कनेक्टिविटी विकल्पों में वाई-फाई 802.11 a/b/g/n/ac, ब्लूटूथ v5.10, और USB टाइप-C दोनों सिम कार्ड स्लॉट पर 4G सपोर्ट शामिल हैं.

Honor Play6T कीमत और उपलब्धता

Honor 6T के बेस 8GB +128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 1,199 (लगभग 14,200 रुपये) है। फोन 8GB + 256GB स्टोरेज मॉडल में भी आता है जिसकी कीमत CNY 1,399 (लगभग 16,600 रुपये) है. इसे टाइटेनियम एम्प्टी सिल्वर, मैजिक नाइट ब्लैक और रोज़ गोल्ड कलर ऑप्शंस में लॉन्च किया गया.

यह भी पढ़ें : Whatsapp Special Trick : सब की तरह आप भी Whatsapp के इस फीचर से आ गए है तंग ? बस ये तरीका अपनाएं और हो जाएं टेंशन फ्री