comscore
Monday, March 20, 2023
- विज्ञापन -
HomeटेकiPhone Offer: लूट मच गई! Flipkart पर पूरे 11% डिस्काउंट में मिल रहा आईफोन 13, जानें फीचर्स

iPhone Offer: लूट मच गई! Flipkart पर पूरे 11% डिस्काउंट में मिल रहा आईफोन 13, जानें फीचर्स

Published Date:

iPhone Offer: हर किसी का सपना होता है आईफोन खरीदना लेकिन अब ये सपना पूरा होगा. दरअसल ऑनलाइन वेबसाइट फ्लिपकार्ट ऐपल आईफोन 13 पर बहुत बढ़िया ऑफर दे रही है. इसमें आपको पूरे 11 प्रतिशत की छूट दी जा रही है. इस छूट के बाद इस आईफोन की कीमत काफी कम हो जाएगी. ये ऑफर होली से पहले शुरू किया गया है और इसका फायदा अभी कुछ दिनों तक लिया जा सकता है. महंगाई के जमाने में महंगे आईफोन हर किसी की जेब में फिट नहीं बैठता है. ऐसे में अगर बढ़िया डिस्काउंट मिल जाए तो आईफोन खरीदना आसान हो जाता है.

इसमें फीचर्स की भरमार है और अब तो इस पर डिस्काउंट भी दिया जा रहा है. डिस्काउंट इतना ज्यादा है जिसका आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते हैं. फ्लिपकार्ट पर इस इस आईफोन मॉडल की खरीदारी करना आपकी काफी भारी बचत करवा सकता है. आईफोन 13 बिक्री के मामले में आईफोन 14 को भी ये टक्कर दे रहा है.

Apple iPhone 13
Apple iPhone 13

iPhone Offer में कितनी है छूट

ऑनलाइन वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर APPLE iPhone 13 (Pink, 128 GB) की असल कीमत 69,900 रुपये है लेकिन इस पर 11 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसके बाद ग्राहक इसे 61,999 रुपये में खरीद सकते हैं. ये इंस्टेंट डिस्काउंट है जिसके लिए आपको कुछ ही करने की जरूरत नहीं पड़ती है. डिस्काउंट की रकम में आप एक अच्छा मिड-रेंज स्मार्टफोन खरीद सकते हैं. होली से पहले शुरू किए गए इस डिस्काउंट ऑफर में आपको काफी फायदा मिलने वाला है.

अगर आप एक्सचेंज ऑफर का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको एक्सचेंज ऑफर में पूरे 23000 रूपए का डिस्काउंट मिल रहा है. ये रकम पुराने फोन की कंडीशन पर निर्भर करती है. शर्त ये है कि आपका पुराना फोन सही कंडीशन में होना चाहिए. अगर आपका एक्सेंज करने वाला स्मार्टफोन अच्छी कंडीशन में होगा तो आप ये बोनस हासिल कर सकते हैं जिसके बाद आपको महज 38,999 रुपये ही चुकाने पड़ेंगे. इस तरह ऐपल आईफोन 13 लेने का आपका सपना पूरा हो जाएगा.

इसे भी पढ़ें: Solar Wall Lamp: फ्री लाइट चाहिए तो घर में लगा लें सूर्य की किरणों से चार्ज होने वाली लैंप, जानें कीमत

Arpit Omer
Arpit Omerhttp://hindi.thevocalnews.com
अर्पित ओमर The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि बिज़नेस, टेक्नोलॉजी और पॉलिटिक्स में है. इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी (MJMC) जर्नलिज्म की पढ़ाई लखनऊ यूनिवर्सिटी से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Lenovo V15 Laptop: 4GB RAM और 256GB SSD स्टोरेज के साथ आ गया सस्ता लैपटॉप, जानें फीचर्स

Lenovo V15 Laptop: अक्सर काम करते समय लैपटॉप स्क्रीन...

Japan के प्रधानमंत्री ने की पीएम मोदी से मुलाकात, कई अहम समझौतों पर लगी मुहर

Japan के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने नई दिल्ली स्थित...

Xiaomi Fan: बस एक आवाज से आपका फैन हो जाएगा ऑन! जानें क्या हैं फीचर्स और कीमत

Xiaomi Fan: गर्मी में ठंडी हवा देने वाला शाओमी...