तहलका मचाने आ रहा है IQOO 9, मिलेगा तगड़ा कैमरा और 120W की फास्ट चार्जिंग

 
तहलका मचाने आ रहा है IQOO 9, मिलेगा तगड़ा कैमरा और 120W की फास्ट चार्जिंग

अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं जो दिखने में शानदार हो और जिसके फीचर्स भी फ्लैगशिप लेवल के हो, तो थोड़ा रूक जाइए. क्योंकि स्मार्टफोन निर्माता कंपनी IQOO जल्द ही भारत में नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है कंपनी फिलहाल IQOO 9 सीरीज पर काम कर रही है और ये सीरीज IQOO 8 सीरीज का अपग्रेड है. कंपनी ने फिलहाल IQOO 9 सीरीज के लॉन्च की कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक ये धांसू फोन जल्द ही भारत में आने वाला है.

याद दिला दें कि, कंपनी ने अगस्त में IQOO 8 और IQOO 8 Pro को लॉन्च किया था. इन दोनों स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 120Hz रिफ्रेश रेट वाली एमोलेड डिस्प्ले देखने को मिली थी. लेकिन कंपनी ने चीन में लॉन्च किया था भारत में ये स्मार्टफोन कब आएंगे इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी थी. खैर अब कंपनी अपनी IQOO 9 सीरीज पर फोकस कर रही है जो जल्द ही लॉन्च होगी.

WhatsApp Group Join Now

91Mobile को मिली जानकारी के अनुसार IQOO 9 सीरीज जनवरी 2022 के लास्ट या फिर फरवरी 2022 में भारत में लॉन्च होगी. उम्मीद है कि कंपनी IQOO 9 सीरीज के तहत दो मॉडल IQOO 9 वेनिला और IQOO 9 प्रो/लीजेंड लॉन्च कर सकती है एक बात तो तय है कि ये दोनों स्मार्टफोन शानदार स्पेसिफिकेशन से लैस होंगे. रिपोर्ट के अनुसार IQOO 9 सीरीज के एक हैंडसेट में 120W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा.

हाल ही में IQOO 9 स्मार्टफोन IMEI लिस्टिंग में दिखा था और IMEI डेटाबेस लिस्टिंग में इस डिवाइस का मॉडल नंबर V2171A दिखा था. फिलहाल IQOO 9 सीरीज के फीचर्स की जानकारी नहीं मिली है लेकिन उम्मीद है कि इन स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट वाला एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा. इन स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है और 4,500mAh की बैटरी देखने को मिलेगी जो 120W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी. और ये स्मार्टफोन आउट-ऑफ-द बॉक्स Android 12 के साथ आ सकता है. कंपनी ने हाल ही में इस बात की जानकारी दी थी कि अगला फ्लैगशिप स्मार्टफोन Snapdragon 8 जनरेशन 1 प्रोसेसर के साथ आएगा.

यह भी पढें: धांसू फीचर्स के साथ आ रहा है Galaxy A13 4G, लीक हुए फोटोज और स्पेसिफिकेशन

Tags

Share this story