iQOO Neo 6 भारत में 31 मई को हो सकता है लॉन्च,Amazon से डिटेल हुई लीक,जानें फीचर्स

 
iQOO Neo 6 भारत में 31 मई को हो सकता है लॉन्च,Amazon से डिटेल हुई लीक,जानें फीचर्स

iQOO Neo 6: स्मार्टफोन कंपनी आईकू ने अपने iQOO Neo 6 स्मार्टफोन की भारत में लॉन्च डेट को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है. लेकिन उससे पहले ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म अमेजन ने iQOO Neo 6 लॉन्च डेट को लेकर बड़ा खुलासा कर दिया है.

बता दें अमेजन ने गलती से सभी यूजर्स को एक नोटिफिकेशन भेज दिया, जिसमें iQOO Neo 6 के इंडिया लॉन्च की डेट का पता चलता है.

31 मई को हो सकता है लांच

MySmartPrice ने एक इमेज शेयर कर बताया है कि iQOO Neo 6 स्मार्टफोन भारत में 31 मई को लॉन्च किया जाएगा. इस इमेज में अमेजन की ओर से शेयर किए नोटिफिकेशन्स का स्क्रीनशॉट है. Amazon India ने यह नोटिफिकेशन उन यूजर्स को भेजा है जिन्होंने iQOO Neo 6 स्मार्टफोन से जुड़े अलर्ट सब्सक्राइब किया है.

WhatsApp Group Join Now
iQOO Neo 6 भारत में 31 मई को हो सकता है लॉन्च,Amazon से डिटेल हुई लीक,जानें फीचर्स

ये हो सकतीं हैं स्पेसिफिकेशन्स

अनुमान के मुताबिक iQOO Neo 6 के इंडिया वेरिएंट के बारे में बात करें तो इसमें 6.62-इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले पैनल दिया जा सकता है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा. iQOO Neo 6 स्मार्टफोन के प्रोसेसर की बात करें तो इसमें क्वालकॉम का Snapdragon 870 प्रोसेसर होगा.

इसके साथ ही फोन में 12GB तक की रैम और 256GB तक का स्टोरेज दिया जा सकता है. कैमरा स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 64MP का प्राइमरी कैमरा होगा जो कि ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ आएगा.

इसके साथ ही 12MP अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 2MP B&W कैमरा लेंस दिया जाएगा. आइकू के इस फोन में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा. iQOO Neo 6 स्मार्टफोन में 4,700mAh की बैटरी दी जाएगी. इसके साथ ही फोन में 80W फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी हो सकता है.

ये हो सकती है कीमत iQOO Neo 6 स्मार्टफ़ोन की भारत में क़ीमत को लेकर फ़िलहाल कुछ भी सटीक जानकारी उपलब्ध नहीं है. हालांकि लीक रिपोर्ट्स की माने तो भारत में iQOO Neo 6 स्मार्टफ़ोन को 30,000 रुपये की कीमत में लांच किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें: IQOO 9, IQOO 9 Pro, IQOO 9 SE स्मार्टफोन्स की नई सीरीज हुई लॉन्च, जानें सारी डिटेल्स

Tags

Share this story