Home टेक iQoo Neo 7 5G: ख़त्म हुआ इन्तजार! अगले महीने लांच होगा आईकू...

iQoo Neo 7 5G: ख़त्म हुआ इन्तजार! अगले महीने लांच होगा आईकू का 5G फोन, जानें क्या है लॉन्चिंग डेट

iQoo Neo 7 5G
iQoo Neo 7 5G

iQoo Neo 7 5G: आईकू का प्रीमियम फ्लैगशिप 5G स्मार्टफोन जल्द ही अगले महीने लांच होने वाला है. आपके बता दें ऑनलाइन वेबसाइट अमेजॉन पर प्रोडक्ट पेज भी लाइव हो गया है. इस फोन में मीडियाटेक Dimensity 8200 प्रोसेसर दिया हुआ है जो काफी दमदार है.

यह स्मार्टफोन आईकू नियो 6 5G को रिप्लेस करेगा जिसे पिछले साल मई में लॉन्च किया गया था. इसकी बिक्री अमेजॉन इंडिया से होगी. इसको भारत में 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ पेश किया जाएगा. आईकू नियो 7 5G का कंपनी ने टीजर जारी कर दिया है.

iQoo Neo 7 5G की क्या है लॉन्चिंग डेट

इसे पहली बार पिछले साल अक्टूबर में चीन में लॉन्च किया गया था और अब यह फोन भारत आने के लिए तैयार है. इसे भारत में 16 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा. इसको लेकर कहा जा रहा है कि यह आईकू नियो 7 SE का री-ब्रांडेड वर्जन होगा. इस स्मार्टफोन को भारत में 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ पेश किया जाएगा.

iQoo Neo 7 5G

इस धांसू 5G स्मार्टफोन के क्या हैं फीचर्स

कंपनी का दावा है कि एक साथ 36 एप बैकग्राउंड में रन कर सकते हैं. इसमें LPDDR5 रैम के साथ UFS 3.1 स्टोरेज मिलेगी. इसके अलावा इसमें 8 जीबी वर्चुअल रैम भी होगा. ऐसे में आईकू के इस फोन के साथ कुल 20 जीबी की रैम मिलेगी. इसे भारत में 16 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें: boAt Rockerz 378: नेकबैंड में आ गई 3D साउंड टेक्नोलॉजी! गाने सुनने में मिलेगा एक अलग एक्सपीरिएंस, जानें कीमत