comscore
Monday, March 20, 2023
- विज्ञापन -
HomeटेकiQOO Neo 7: नेक्स्ट लेवल गेमिंग का एक्सपीरिएंस कराएगा आईक्यू का ये स्मार्टफोन, जानें लॉन्चिंग डेट

iQOO Neo 7: नेक्स्ट लेवल गेमिंग का एक्सपीरिएंस कराएगा आईक्यू का ये स्मार्टफोन, जानें लॉन्चिंग डेट

Published Date:

iQOO Neo 7: स्मार्टफोन में गेम खेलना एक आम बात है लेकिन अगर आपको एक नेक्स्ट लेवल के गेमिंग एक्सपीरिएंस की तरफ ले जाएं तो एक अलग ही अनुभव मिलेगा. कुछ ऐसा ही एक्सपीरियंस आपको आईक्यू का ये स्मार्टफोन कराने वाला है. आईक्यू नियो 7 की लॉन्चिंग डेट का कंपनी ने खुलासा कर दिया है. इस स्मार्टफोन को 16 फ़रवरी को लॉन्च किया जाएगा. चीन में लॉन्च हो चुका आईक्यूओओ नियो 7 अब भारत में आने के लिए भी तैयार है. ये फोन ब्लैक और फ्रॉस्ट ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा. इस फोन में एआरएम माली-जी610 जीपीयू के साथ मीडियाटेक डाइमेंशन 8200 प्रोसेसर में है, जिसमें 12GB तक एलपीडीडीआर5 रैम और 256GB यूएफएस 3.1 स्टोरेज है.

फोन की बिक्री 19 या 20 फरवरी से शुरू हो सकती है. ये फोन ऑनलाइन प्लेटफॉर्म अमेजन पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा. इसमें में 6.78-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले है साथ ही 120Hz रिफ्रेश रेट, 19.8:9 आस्पेक्ट रेश्यो, HDR10+, 360Hz टच सैंपलिंग रेट, 2000Hz इंस्टेंट टच सैंपलिंग रेट, 1.07 बिलियन कलर्स, DCI-P3 कलर गैमट और 1500nits तक स्क्रीन है.

iQOO Neo 7 की क्या है खासियत

इसमें 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है. इसमें पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरे है, जिसमें OIS के साथ 64MP कैमरा, LED फ्लैश, 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2MP का मैक्रो कैमरा है. सेल्फी और वीडियो चैट के लिए फ्रंट में 16MP का फ्रंट कैमरा है.

भारत में आईक्यूओओ Neo 7 की कीमत 12GB + 256GB मॉडल के लिए 34,999 रुपये रखी गई है. कंपनी 4,000 रुपये के कैशबैक (बैंक और एक्सचेंज बोनस) का लॉन्च ऑफर देगी, जिससे कीमत घटकर 30,999 रुपये हो जाएगी. फोन की बिक्री 19 या 20 फरवरी से शुरू हो सकती है.

iQOO Neo 7
iQOO Neo 7

गेमिंग स्मार्टफोन के क्या हैं फीचर्स

कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में 5G एसए/एनएसए, ब्लूटूथ 5.3, 4जी वीओएलटीई, जीपीएस/ग्लोनास, वाई-फाई 6, यूएसबी टाइप-सी और NFC शामिल हैं. Android 13 पर आधारित इस फोन में सुरक्षा के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, इंफ्रारेड सेंसर, स्टीरियो स्पीकर और यूएसबी टाइप-सी ऑडियो से लैस है.

इसे भी पढ़ें: Realme GT Neo 5: 240W फास्ट चार्जिंग के साथ 16GB रैम वाले वैरियंट ने की धमाकेदार एंट्री, जानिए खासियत

Arpit Omer
Arpit Omerhttp://hindi.thevocalnews.com
अर्पित ओमर The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि बिज़नेस, टेक्नोलॉजी और पॉलिटिक्स में है. इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी (MJMC) जर्नलिज्म की पढ़ाई लखनऊ यूनिवर्सिटी से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Lenovo V15 Laptop: 4GB RAM और 256GB SSD स्टोरेज के साथ आ गया सस्ता लैपटॉप, जानें फीचर्स

Lenovo V15 Laptop: अक्सर काम करते समय लैपटॉप स्क्रीन...

Japan के प्रधानमंत्री ने की पीएम मोदी से मुलाकात, कई अहम समझौतों पर लगी मुहर

Japan के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने नई दिल्ली स्थित...

Xiaomi Fan: बस एक आवाज से आपका फैन हो जाएगा ऑन! जानें क्या हैं फीचर्स और कीमत

Xiaomi Fan: गर्मी में ठंडी हवा देने वाला शाओमी...