{"vars":{"id": "109282:4689"}}

iQOO Z7 5G: ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन फीचर वाले स्मार्टफोन ने मारी एंट्री, जानें खासियत

 

iQOO Z7 5G: लेटेस्ट फीचर वाले स्मार्टफोन की बढ़ती डिमांड के साथ आईक्यू ने अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन जेड7 5G को मार्केट में लॉन्च कर दिया है. फोन में एमोलेड डिस्प्ले और 8 जीबी के साथ 128 जीबी तक स्टोरेज मिलता है. इसमें में MediaTek Dimensity 920 5G प्रोसेसर और डुअल कैमरा सेटअप मिलता है. इस फोन को 20 हजार से कम कीमत में पेश किया गया है. फोन के साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन यानी OIS का सपोर्ट दिया गया है. इसमें 4,500mAh बैटरी और फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है. फोन को आज दोपहर 1 बजे से अमेजन इंडिया और कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीदा जा सकता है.

फोन के साथ कंपनी लॉन्चिंग ऑफर के रूप में एक्सक्लूसिव बैंक ऑफर्स भी दे रही है. फोन में 4,500mAh बैटरी और फास्ट चार्जिंग के लिए 44 वाट का चार्जर मिलता है. फोन में कनेक्टिविटी के लिए वाईफाई 6, ब्लूटूथ v5.2, GPS, 3.5 मिमी ऑडियो जैक और यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट मिलता है.

iQOO Z7 5G की क्या है कीमत

इसके 6GB RAM + 128GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत 18,999 रुपये और 8GB RAM + 128GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत 19,999 रुपये रखी गई है. फोन को भारत में दो कलर ऑप्शन नॉर्वे ब्लू और पैसिफिक नाइट में पेश किया गया है. फोन दो स्टोरेज ऑप्शन में आता है. फोन के साथ कंपनी लॉन्चिंग ऑफर के रूप में एक्सक्लूसिव बैंक ऑफर्स भी दे रही है. ऑफर्स के तहत फोन को 17,499 रुपये और 18,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा.

फोन में एंड्रॉयड 13 आधारित फनटच ओएस 13 आउट-ऑफ-द-बॉक्स मिलता है. फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंशन 920 प्रोसेसर और माली G68 जीपीयू का सपोर्ट मिलता है. आईकू के लेटेस्ट फोन में 6.38 इंच का FHD+ एमोलेड डिस्प्ले मिलता है, जो कि (2400 x 1080) रिजॉल्यूशन, 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और एडजस्टेबल टच सैंपलिंग रेट 360 हर्ट्ज के साथ आता है. फोन में प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का मिलता है. प्राइमरी कैमरे के साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) का सपोर्ट है.

इसे भी पढ़ें: Realme C55 Launch: रियलमी ने अपना मिनी कैप्सूल किया लॉन्च, जानिए क्या है कीमत