iQOO Z7 Pro 5G: 64 मेगापिक्सल और 4600mAh बैटरी के साथ बेहद धांसू है ये नया स्मार्टफोन, जानें कितनी है कीमत

iQOO Z7 Pro 5G: स्मार्टफोन निर्मता कंपनी iQOO ने हालही में अपना एक नया स्मार्टफोन iQOO Z7 Pro 5G को भारत में लॉन्च कर दिया है. इसके साथ ही इस स्मार्टफोन में आपको दमदार फीचर्स के साथ ही स्टाइलिश लुक भी देखने को मिल जाएगा. इसके अलावा इसमें कंपनी ने 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा भी प्रदान कराया है. वहीं इसमें 4600एमएएच की दमदार बैटरी भी उपलब्ध कराया है. साथ ही इस स्मार्टफोन में आपको कई सारी खूबियां भी प्रदान कराई गई हैं.
iQOO Z7 Pro 5G Specifications
आपको बता दें कि iQOO Z7 Pro 5G स्मार्टफोन में 6.78-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले उपलब्ध कराया गया है. ये डिस्प्ले 120Hz का रिफ्रेश रेट देता है. वहीं ये स्मार्टफोन मीडियटेक डाइमेंशन 7200 5G चिपसेट प्रोसेसर पर काम करने में सक्षम है. इसके साथ ही कंपनी ने अपने इस फोन को 8GB और 128GB के साथ 8GB और 256GB वैरिएंट में मार्केट में उतारा है.
iQOO Z7 Pro 5G Camera
अब इस स्मार्टफोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो कंपनी ने इसमें डुअल कैमरा सेटअप प्रदान कराया है. इसमें कंपनी ने 64MP प्राइमरी सेंसर और 2MP बोकेह लेंस कैमरा प्रदान कराया है. इसके अलावा इसमें कंपनी ने 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा उपलब्ध कराया है. बैटरी की बात करें तो कंपनी ने इसमें 4600 एमएएच की दमदार बैटरी प्रदान कराई है जो 66W के फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है.
iQOO Z7 Pro 5G Features
अब इस स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो कंपनी का ये फोन एंड्रॉइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. वहीं इसे कंपनी ने ग्रेफाइट मैट और ब्लू लैगून जैसे रंगों में मार्केट में उतारा है. कनेक्टिविटी के लिए कंपनी ने इसमें वाई-फाई 6, एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और IP52 रेटिंग दी हुई है जिसका मतलब है कि ये फोन पानी और धूल से खराब नहीं होता है.
iQOO Z7 Pro 5G Price
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने अपने इस फोन के 8GB रैम और 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपए रखी है. वहीं इसके 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपए तय की गई है. वहीं इस फोन की बिक्री 5 सितंबर 2023 को दोपहर 12 बजे से शुरू की जाएगी. इसके साथ ही इसे आप कंपनी की आधिकारीक वेबसाइट से खरीद सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Infinix Zero 30 5G AMOLED डिस्प्ले के साथ तहलका मचाएगा ये नया स्मार्टफोन, मिलेंगी कई खूबियां