comscore
Sunday, April 2, 2023
- विज्ञापन -
HomeटेकiTel Tablet: लाइट ब्लू कलर में HD+ डिस्प्ले के साथ बहुत सस्ते में आया आईटेल का टैबलेट, जानें कीमत

iTel Tablet: लाइट ब्लू कलर में HD+ डिस्प्ले के साथ बहुत सस्ते में आया आईटेल का टैबलेट, जानें कीमत

Published Date:

iTel Tablet: अगर आप एक सस्ता टैबलेट ढूंढ रहे हैं तो आप आईटेल कंपनी का बढ़िया टैबलेट खरीद सकते हैं. आईटेल ने अपने ग्राहकों के लिए एक बजट टैबलेट पेश किया है. कंपनी ने इसका नाम आईटेल पैड वन नाम दिया है. भारतीय बाजार में रेडमी और मोटोरोला कंपनी के टैबलेट को टक्कर देने के लिए आईटेल ने किफायती टैबलेट लॉन्च कर दिया है. ऑफलाइन स्टोर्स और iTel के आधिकारिक वेबसाइट पर ये टैबलेट खरीदने के लिए उपलब्ध है. मेटल यूनीबॉडी से लैस ये टैबलेट 4जी वीओएलटीई, ब्लूटूथ, वाईफाई, 3.5 एमएम जैक और ओटीजी कनेक्टिविटी सपोर्ट के साथ आता है.

इस टैबलेट में 6000mAh की बैटरी है, जो 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. इसमें स्क्वायरिश कैमरा आईलैंड के साथ 5MP का रियर कैमरा है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए टैबलेट में 8MP का फ्रंट कैमरा है.

iTel Tablet
iTel Tablet

iTel Tablet की क्या है कीमत

आईटेल टैबलेट का सिंगल वैरिएंट 4GB रैम + 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज लॉन्च हुआ है जिसकी कीमत 12,999 रुपये है. इसके दो कलर वेरिएंट- डीप ग्रे और लाइट ब्लू उपलब्ध है. आईटेल पैड वन टैबलेट में HD+ रिजॉल्यूशन वाला 10.1-इंच का डिस्प्ले है. इसमें माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट से 512GB तक स्टोरेज बढ़ाया जा सकता है.

iTel Tablet
iTel Tablet

मेटल यूनीबॉडी से लैस ये टैबलेट 4जी वीओएलटीई, ब्लूटूथ, वाईफाई, 3.5 एमएम जैक और ओटीजी कनेक्टिविटी सपोर्ट के साथ आता है. इसमें यूनिसोक SC9863A1 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है, जो 4GB रैम + 128GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है. ये Android 12 Go एडीशन पर काम करेगा. इसमें में डुअल स्पीकर्स भी दिया गया है.

इसे भी पढ़ें: Vivo V27 Smartphone: रिंग लाइट एलईडी फ्लैश के साथ 66W फास्ट चार्जिंग वाले फोन की बढ़ी डिमांड, जानिए खूबी

Arpit Omer
Arpit Omerhttp://hindi.thevocalnews.com
अर्पित ओमर The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि बिज़नेस, टेक्नोलॉजी और पॉलिटिक्स में है. इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी (MJMC) जर्नलिज्म की पढ़ाई लखनऊ यूनिवर्सिटी से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

ISRO को मिली बड़ी सफलता, RLV LEX का हुआ सफल परीक्षण, जानें खूबी

ISRO को एक बड़ी सफलता मिली है. इसरो के...