Jio 5G on iPhone: क्या आप भी आईफोन में 5जी सर्विस नही चला पा रहे हैं? जानें कुछ टिप्स

 
Jio 5G on iPhone: क्या आप भी आईफोन में 5जी सर्विस नही चला पा रहे हैं? जानें कुछ टिप्स

Jio 5G on iPhone: अगर आप आईफोन यूजर हैं और 5G सर्विस चलाने में दिक्कत आ रही है तो जान लें कुछ जरूरी बातें. आपको बता दें कि iPhone में iOS 16.2 वर्जन पर 5G उपलब्ध करा दिया गया है. इसका स्टेबल वर्जन फिलहाल उपलब्ध नहीं कराया गया है. अगर आप बीटा यूजर हैं तो आपके पास आईफोन में 5जी का विकल्प आ गया होगा.

कंपनी ने Jio Welcome Offer दिया है. इसे इस्तेमाल करने के लिए आपको अपनी डिवाइस को अपडेट करना होगा. Jio Welcome Offer आपको अपने आप ही उपलब्ध करा दिया जाएगा अगर आप Jio True 5G की लोकेशन पर हैं. आइये जानते हैं बीटा यूजर्स कैसे आईफोन में 5G एक्सेस कर सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now
Jio 5G on iPhone: क्या आप भी आईफोन में 5जी सर्विस नही चला पा रहे हैं? जानें कुछ टिप्स
iPhone 5G

Jio 5G on iPhone में कैसे एक्सेस किया जाए?

इसके लिए आपको आईफोन की Settings पर जाना होगा. फिर General पर जाकर Software Update पर जाना होगा. 5G ऑन करने के लिए आपको Mobile Data पर जाकर Voice & Data पर जाना होगा. इसके बाद आपको 5G Auto सेलेक्ट करना होगा.

आप 5G Auto मोड ऑन कर सकते हैं. इसके लिए आपको Settings पर जाना होगा. फिर Mobile Data पर जाकर Voice & Data पर जाना होगा. इसके बाद आपको 5G Auto सेलेक्ट करना होगा. फिर आपका फोन यह सुनिश्चित करने के लिए ऑटोमैटिकली एडजस्ट हो जाएगा कि आपकी फोन की परफॉर्मेंस पर कोई असर न पड़े.इस तरह आप आईफोन में 5G एक्सेस आराम से कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: Oppo Find N2: 50MP कैमरे वाला ओपो 5G स्मार्टफोन हुआ लांच, लेटेस्ट प्रोसेसर देगा तगड़ी स्पीड, जानें खूबियां

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story