Jio 5G: दिवाली पर चुनिंदा जियो यूजर्स को मिलेगी 5जी सर्विस, अगर आपको चाहिए तो तुरंत करें ये काम

 
Jio 5G: दिवाली पर चुनिंदा जियो यूजर्स को मिलेगी 5जी सर्विस, अगर आपको चाहिए तो तुरंत करें ये काम

Jio 5G: एक अक्टूबर को 5जी भारत में लॉन्च हुआ जिसमें जियो और एयरटेल शामिल थे. अब दिवाली के मौके पर जियो अपने ग्राहकों को फायदा देने वाला है. कंपनी ने यूजर्स के फायदे के लिए घोषणा की है जो 5जी सर्विस को लेकर है.

देश के बड़े सब्सक्राइबर बेस वाली टेलीकॉम कंपनी जियो ने कुछ शहरों में 5जी सर्विस के जरिए 1gbps की स्पीड देगी. कंपनी इस वेलकम ऑफर के तहत ज्यादा से ज्यादा जियो यूजर्स को फायदा पहुंचाना चाहती है. इस ट्रायल में कुछ शहरों के नाम शामिल किए गए हैं.

इंटरनेट के मामले में Jio 5G देगा जबरदस्त स्पीड

जियो ने इस सर्विस को ऑन इनविटेशन मोड पर पेश किया है जिसमें कुछ चुनिंदा यूजर्स को ही इस सर्विस को इस्तेमाल करने के लिए इनवाइट किया गया है. उन सिलेक्टेड यूजर्स को 1GBPS तक की स्पीड और अनलिमिटेड 5जी डेटा भी मिलेगा. कंपनी इस प्लान में वेलकम ऑफर के अंतर्गत ज्यादा से ज्यादा यूजर्स को फायदा पहुंचाने वाली है.

WhatsApp Group Join Now
Jio 5G: दिवाली पर चुनिंदा जियो यूजर्स को मिलेगी 5जी सर्विस, अगर आपको चाहिए तो तुरंत करें ये काम

जियो यूजर्स Jio true 5G सर्विस का एक्सपीरिएंस ले सकते हैं. कंपनी ने 5जी सर्विस का ट्रायल दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, वाराणसी में शामिल किया था जबकि एयरटेल ने दिल्ली, मुंबई, वाराणसी, बेंगलुरू, चेन्नई, हैदराबाद, सिलीगुड़ी और कोलकाता को शामिल किया था. 5जी सर्विस इनवाइट-ओनली मोड पर मिल रही है इसका मतलब यूजर्स को वेलकम ऑफर तभी मिलेगा जब उनके मोबाइल में 5जी इनेबल हो.

क्या है जियो का वेलकम ऑफर?

जियो का वेलकम ऑफर अगर आपको चाहिए तो सबसे पहले 5जी फोन में MyJio App इंस्टॉल करें. इसके बाद लॉगिन करें. अगर आप इन 4 शहरों में एक हैं तो होम स्क्रीन पर Jio Welcome Offer लिखा आप देख सकेंगे. इस कार्ड पर जब आप टैप करेंगे तो आपको 5जी सर्विस पाने के लिए इनरोल करा जाएगा.

इसे भी पढ़ें: BSNL 5G Launch: कब लॉन्च होगी बीएसएनएल की 5G सर्विस? कंपनी ने किया तारीख का ऐलान

Tags

Share this story