{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Jio Best Plan: अब जियो दे रहा Amazon Prime समेत कई ओटीटी प्लेटफॉर्म बिल्कुल फ्री, जानें कैसे

 

Jio Best Plan: आज का समय ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का हो गया है. हर कोई डिश चैनल्स को छोड़ ओटीटी की तरफ रुख कर रहा है और इसलिए टेलीकॉम कंपनियां भी अपने प्लान्स में इन ऐप्स को जोड़ने पर जोर दे रही हैं. अगर बात जियो की करें तो करोड़ों लोग इस नेटवर्क का इस्तेमाल करते हैं. यहां हम आपको Jio Best Plan बताएंगे जिसमें आपको बेस्ट ओटीटी प्लेटफॉर्म फ्री मिलेंगे. जियो के कुछ प्लान हैं जिसमें आपको एक नहीं बल्कि कई ओटीटी प्लेटफॉर्म का सबस्क्रिब्शन मिल सकता है.

कैसा है Jio Best Plan?

जियो अपने पोस्टपेड कस्टमर्स को Amazon Prime सब्सक्रिप्शन के साथ कई ओटीटी के सब्सक्रिप्शन दे रहा है. इसमें नेटफ्लिक्स और जियो के सभी ऐप्स शामिल हैं. अगर जियो के सबसे सस्ते प्लान की बात करें तो 399 रुपये में आपको 75GB डाटा मिलेगा. जिसके साथ Amazon Prime और Netflix का सब्सक्रिप्शन आपको मिल जाएगा. इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 100 मैसेज और कई फायदे भी मिलेंगे.

इसके अलावा 599 रुपये वाले प्लान में भी उसी प्लान के लाभ मिलेंगे. बस इसमें हर दिन 100GB डाटा रोलओवर मिलेगा और प्राइम वीडियो के साथ नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा. अगर डाटा खत्म होता है तो 10 प्रति जीबी डेटा आपको मिल सकता है.

799 रुपये वाले प्लान में हर दिन 150 टोटल डाटा मिलेगा. इसमें भी आपको नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम वीडियो की मेंबरशिप मिल सकेगी. इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 SMS मिलेगा. वहीं इसका 999 रुपये के प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगा और 100 एसएमएस का लाभ मिलता है. टोटल 500 जीबी डेटा प्लान मिलता है.

इसे भी पढ़ें: Airtel 5G Network: एयरटेल ने इस शहर में भी शुरू की 5जी सर्विस, जानें डिटेल्स

Don't Miss : खेल और T20 World Cup 2022 के ताज़ा अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट