Jio Plnas: रिलायंस जिओ अपने यूजर्स के लिए एक से बढ़कर एक धांसू प्लान लेकर आता रहता है. एक बार फिर Reliance Jio ने तीन नए JioFi प्लान पेश किए हैं. कंपनी द्वारा पेश किए गए यह प्लान पोस्टपेड यूजर्स के लिए हैं जो एक महीने की वैधता और 50GB तक हाई-स्पीड इंटरनेट डाटा के साथ आते हैं. इसके अलावा Jio इन टैरिफ के तहत ‘उपयोग और वापसी के आधार’ पर एक मुफ्त JioFi डोंगल की पेशकश भी कर रहा है. आपको बता दें कि ये प्लान्स JioFi 4G वॉयरलेस हॉटस्पॉट डिवाइस को खरीदने वाले ग्राहकों के लिए है.इन प्लान्स की कीमत 249 रुपये, 299 रुपये और 349 रुपये रखी है.
Rs 249 JioFi postpaid plan: इस प्लान में मंथली वैधता और कुल डाटा 30GB मिलता है. साथ ही यूजर्स इन प्लान को 18 महीने की लॉक-इन अवधि के साथ प्राप्त कर सकता है, जो ‘उपयोग और वापसी के आधार’ पर एक मुफ्त JioFi डोंगल भी प्रदान करता है.
Rs 299 JioFi postpaid plan: यह प्लान 40GB डाटा और एक महीने की वैलिडिटी के साथ आता है. हालांकि, 249 रुपये वाले प्लान की तरह ही इस प्लान में भी किसी प्रकार का वॉयस कॉल या एसएमएस लाभ यूजर्स को नहीं मिलेगा. वहीं, 299 रुपये के प्लान की लॉक-इन अवधि 18 महीने है, और इस रिचार्ज के साथ, उपयोगकर्ता ‘उपयोग और वापसी के आधार’ पर एक मुफ्त JioFi डोंगल प्राप्त कर सकते हैं.

Rs 349 JioFi postpaid plan: यह तीनों प्लान में सबसे ज्यादा डाटा देता है. इस प्लान में एक महीने की वैधता के साथ कुल 50GB डाटा मिलता है. साथ ही अन्य प्लान्स की तरह इसमें भी 18 महीने की लॉक-इन अवधि है और यह बिना वॉयस कॉल या एसएमएस के लाभ के साथ आता है.
10 डिवाइस से कनेक्ट होगा
ऊपर बताए गए तीनों प्लान में से किसी को भी चुनने वाले यूजर्स को JioFi 4G wireless portable hotspot एकदम मुफ्त दिया जाएगा लेकिन, यह यूज एंड रिटर्न बेसिस पर. साथ ही यह डिवाइस (नैनो) सिम सपोर्ट करती है और 150Mbps तक की स्पीड पर 5 से 6 घंटे की सर्विंग दे सकते हैं. इसके अलावा इसमें वॉयरलेस हॉटस्पॉट एक-साथ 10 डिवाइस के साथ कनेक्ट किए जा सकते हैं.
ये भी पढ़ें : सिर्फ 7 हजार रुपए में मिलेगा Realme का धांसू फीचर्स वाला ये स्मार्टफोन, देखें पूरी डीटेल्स