{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Jio Book: जियो का सबसे सस्ता और स्लिम दिखने वाला लैपटॉप हुआ लांच, देखिए इसकी एक झलक

 

Jio Book: दीवाली पास आते ही जियो का बेहतरीन दिखने वाला लैपटॉप लांच हो गया है. इस लैपटॉप की कीमत 20 हजार रुपये से भी कम रखी गई है.

स्लिम लुक वाले Jio Book के क्या हैं फीचर्स

इस लैपटॉप में 11.6-inch का HD डिस्प्ले मिलता है, जो 1366×768 पिक्सल रेज्योलूशन का है. इसमें Qualcomm Snapdragon 665 प्रोसेसर दिया गया है. Jio Book की बॉडी प्लास्टिक की है, जो मैटेलिक हिंज के साथ आता है. डिवाइस Jio OS पर काम करता है. इसमें 2GB LPDDR4X RAM दी गई है. लैपटॉप में 32GB का eMMC स्टोरज दिया है.

इस लैपटॉप की क्या है कीमत

कंपनी ने इस प्रोडक्स को सभी यूजर्स के लिए फिलहाल लॉन्च नहीं किया है. ये Government e-Marketplace (GeM) की वेबसाइट पर लिस्ट है, जहां इसकी कीमत 19,500 रुपए है.
इसमें टच पैड मिलता है, जो मल्टी टच गेस्चर सपोर्ट के साथ आता है. डिवाइस को पावर देने के लिए 60AH की बैटरी दी गई है.

कंपनी ने इसे लैपटॉप नहीं बल्कि इसमें टच पैड मिलता है, जो मल्टी टच गेस्चर सपोर्ट के साथ आता है. डिवाइस को पावर देने के लिए 60AH की बैटरी दी गई है. कंपनी ने इसे लैपटॉप नहीं बल्कि NetBook नाम से रजिस्टर किया है. यानी ये एक क्रोमबुक हो सकता है. इस प्रोडक्ट को सभी यूजर्स के लिए दिवाली पर लॉन्च कर सकता है. इस बारे में आधिकारिक रूप से कोई जानकारी नहीं है.

इसे भी पढ़ें: Vivo Y52 Launch: पॉवरफुल 5000mAh बैट्री वाला फोन हुआ लांच, जानें क्या है कीमत और फीचर्स