Jio Broadband Plan: जियो फाइबर लेने पर OTT सब्सक्रिप्शन के साथ मिल रहा फ्री सेटअप बॉक्स, जानें बेनिफिट्स

 
Jio Broadband Plan: जियो फाइबर लेने पर OTT सब्सक्रिप्शन के साथ मिल रहा फ्री सेटअप बॉक्स, जानें बेनिफिट्स

Jio Broadband Plan: आजकल हर घर वाईफाई एक जरूरत बन गया है. लोग टीवी चैनल से ज्यादा OTT प्लेटफॉर्म पर आने वाली वेब सीरीज देखना ज्यादा पसंद करते हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए जियो ने फाइबर लेने वाले कस्टमर्स के लिए बेहतरीन ऑफर निकाला है. इस ऑफर के तहत फ्री सेटअप बॉक्स दिया जाएगा और साथ ही OTT प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन मिलेगा. जियो फाइबर 90 दिन के लिए 1197 रुपये वाला प्लान लेकर आया है. कंपनी अपने ग्राहकों के लिए धमाकेदार प्लान लेकर आई है. जियो शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी तेजी से विकास करना चाहता है.

प्लान द्वारा दी जाने वाली स्पीड 30mbps है. यूजर को 30mbps की अपलोड और साथ ही डाउनलोड स्पीड मिलेगी. इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड डेटा मिलता है. अनलिमिटेड का मतलब है हर महीने 3.3TB हाई-स्पीड डेटा. डेटा खत्म होने के बाद स्पीड कम हो जाएगी, लेकिन इंटरनेट चालू रहेगा. इस ऑफर के तहत फ्री सेटअप बॉक्स दिया जाएगा और साथ ही OTT प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन मिलेगा.

WhatsApp Group Join Now

Jio Broadband Plan के क्या हैं बेनिफिट्स

ज्यादातर लोग जियो फाइबर के मासिक प्रीपेड प्लान के लिए जाते हैं. लेकिन अब कंपनी ने तीन महीने का प्लान पेश किया है, जिसकी कीमत 1197 रुपये है. प्लान द्वारा दी जाने वाली स्पीड 30mbps है. यूजर को 30mbps की अपलोड और साथ ही डाउनलोड स्पीड मिलेगी. इसमें लैंडलाइन कनेक्शन के साथ फ्री वॉयस कॉलिंग मिलेगी.

जियो फाइबर के 1197 रुपए प्लान के साथ GST भी शामिल होगा, यानी प्लान के लिए इससे थोड़ा ज्यादा देना होगा. मंथली प्लान के मुकाबले इसमें कुछ नया नहीं है. लेकिन इस प्लान का एक फायदा यह होगा कि आपको हर महीने बार-बार रकम नहीं चुकानी होगी. आप सीधे तीन महीने के लिए सिर्फ एक बार भुगतान कर सकते हैं. इस ऑफर के तहत फ्री सेटअप बॉक्स दिया जाएगा और साथ ही OTT प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन मिलेगा.

इसे भी पढ़ें: Redmi A2: ख़त्म हुईं इंतजार की घड़ियां! आज से शुरू हो रही रेडमी के इस फोन की बिक्री, जानिए खासियत

Tags

Share this story