{"vars":{"id": "109282:4689"}}

5G Service में जियो ने किया दिल्ली-NCR में कब्जा! BSNL, Airtel, Vi के छूटे पसीने

 

5G Service: टेलीकॉम कंपनी जियो ने 5G सर्विस अब दिल्ली और एनसीआर में शुरू कर दी है. अभी तक बाकी कंपनियों को पीछे करते हुए जियो ने बाजी मारी है. तेजी से बढ़ रहे नेटवर्क जियो अब 5G स्पीड का इंटरनेट देगा. दिल्ली के अलावा मुंबई, कोलकत्ता, वाराणसी, चेन्नई, हैदराबाद, बैंग्लुरु और नाथद्वारा में रिलायंस जियो अपनी सर्विस शुरू कर चुका है.

कंपनी देश भर में 5G सर्विस देने के अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए पूरी जान लगा रही है. कई शहरों में ये सर्विस शुरू की जा चुकी है और बचे हुए इलाकों में इस सर्विस को शुरू किया जाना है. इसमें दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद शामिल हैं.

जियो की 5G Service से होगा फायदा

Jio के लिए ये शुरुआत किसी बड़े अचीवमेंट से कम नहीं है. अगर आप भी दिल्ली-एनसीआर में रहते हैं या फिर आप दूर दराज में रहते हैं तब भी Jio 5जी सर्विस का लाभ लिया जा सकेगा. एनसीआर क्षेत्र में 5जी सर्विस लॉन्चिंग के बाद, जियो यूजर्स को जियो वेलकम ऑफर का आमंत्रण मिलना शुरु हो जाएगा. इस ऑफर के तहत ग्राहकों को अनलिमिटेड 5जी डेटा और 1 GBps तक की स्पीड मिलेगी. जिसके लिए उन्हें कोई कीमत नही चुकानी होगी.

जियो 5G सर्विस का इस्तेमाल करने वाले दिल्ली-एनसीआर के यूजर्स को हाई-स्पीड इंटरनेट मिलेगा, इतना ही नहीं यूजर्स बेहतरीन तरीके से हाई क्वॉलिटी कॉलिंग कर पाएंगे. अधिकांश आवासीय क्षेत्रों, अस्पतालों, स्कूल, कॉलेजों, विश्वविद्यालयों, सरकारी इमारतों, मॉल, प्रमुख बाजारों, टेक पार्क और मेट्रो स्टेशनों पर जियो ट्रू5जी नेटवर्क उपलब्ध होगा.

इसे भी पढ़ें: Dizo Calling Smartwatch: कॉलिंग फीचर के साथ 10 दिन का बैट्री बैकअप देगी ये स्मार्टवॉच, जानें खूबियां

Don't Miss : खेल और T20 World Cup 2022 के ताज़ा अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेटv