Jio Fiber Connection: ताबड़तोड़ इंटरनेट कनेक्शन के लिए घर में लगवाएं जियो फाइबर, जानें फीचर्स

 
Jio Fiber Connection: ताबड़तोड़ इंटरनेट कनेक्शन के लिए घर में लगवाएं जियो फाइबर, जानें फीचर्स

Jio Fiber Connection: मार्केट में कई अलग-अलग कंपनियों के Wi-Fi कनेक्शन आपको मिल जाएंगे. लेकिन इन दिनों सबसे ज्यादा जियो फाइबर को लोग पसंद कर रहे हैं. Reliance Jio की ब्रॉडबैंड सर्विस को ही जियो फाइबर कहते हैं.

अगर आपको Jio Fiber Connection चाहिए तो इसका बहुत ही आसान सा प्रोसेस है जिसे आपको फॉलो करना है. इसके लिए आपको घर बैठे ही ये सुविधा मिल सकती है. इसके बाद आपको प्लान्स में 30 MBPS से लेकर 1 GBPS तक की स्पीड मिल सकती है.

Jio Fiber Connection: ताबड़तोड़ इंटरनेट कनेक्शन के लिए घर में लगवाएं जियो फाइबर, जानें फीचर्स

कैसे लगवाएं Jio Fiber Connection?

अगर आप डेली के डेटा रिचार्ज से या वर्क फ्रॉम होम में लगने वाले डेटा के खर्च से परेशान हैं तो आपको जियो फाइबर की नई स्कीम को अपनाना चाहिए. अगर आप अपने घर में Jio Fiber Connection लगवाना चाहते हैं तो घर बैठे काम हो सकता है. चलिए आपको स्टेप बाय स्टेप बताते हैं पूरा प्रोसेस-

WhatsApp Group Join Now
  1. जियो फाइबर के पोर्टल पर जाकर आपको https://www.jio.com/registration वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना होगा
  2. इसके बाद अपना नाम, मोबाइल नंबर और फिर जनरेट ओटीपी पर क्लिक करें. मोबाइल पर जो ओटीपी आए उससे खुद को वेरीफाई कर लें.
  3. अब आपको अपना एड्रेस डालना होगा. अब आपको सबमिट पर क्लिक करना होगा. जिसके बाद आपके घर में जियो फाइबर कनेक्शन लगाने आ जाएगा.

क्या है जियो फाइबर के फीचर्स?

हाई इंटरनेट स्पीड के लिए आपको अपने घर में जियो फाइबर लगवाना चाहिए. इसके लिए आपको 1500 रुपये जमा करने होंगे जो सिक्योरिटी के तौर पर होते हैं. इसके बाद आप एक महीना फ्री में इंटरनेट चला सकते हैं. अगले महीने से आप अपना प्लान अपना सकते हैं. इसके लिए आपको 370 रुपये से लेकर 2500 रुपये तक का प्लान मिलता है. जियो टेस्टिंग ऑफर में आपको 150 MBPS इंटरनेट एक्सेस फ्री में दिया जाता है.

इसे भी पढ़ें: Big Sale on Smartphones: मात्र 12,000 रुपये में घर ले आएं सैमसंग 5G मोबाइल, जानें कैसे

Tags

Share this story