Jio Phone Next: जियो का स्मार्टफोन अब घर-घर देगा दस्तक, इस फोन पर 2000 की छूट मिल रही, जानें क्या है बेस्ट ऑफर

 
Jio Phone Next: जियो का स्मार्टफोन अब घर-घर देगा दस्तक, इस फोन पर 2000 की छूट मिल रही, जानें क्या है बेस्ट ऑफर

Jio Phone Next: जियो की सर्विस अभी तक ग्राहकों को खूब पसंद आई हैं। ग्राहकों के हिसाब से जियो ने हर तरह की सर्विस दी है। जियो फोन नेक्स्ट स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हुआ था जिसके लिए Google ने खासतौर पर एक नया ऑपरेटिंग सिस्टम डिजाइन किया था। जियो फोन नेक्स्ट वाकई में भारत के सबसे सस्ते 4जी स्मार्टफोंस में से एक है।

Jio Phone Next में मिल रही है भारी छूट

जियो फोन नेक्स्ट 6,499 रुपये की कीमत पर बाजार में उतारा गया था जो जियो प्लान्स के साथ बंडल ऑफर में आता था। लेकिन अब इस सस्ते 4जी स्मार्टफोन की कीमत में सीधे 2,000 रुपये की कटौती हो गई है। अब इसको 4,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। Jio Phone Next को Google और Reliance Jio ने साथ मिलकर बनाया है। इस फोन के लिए गूगल ने Pragati OS का निर्माण किया जो इंडियन यूजर्स को ध्यान में रखकर बनाया गया है।

WhatsApp Group Join Now

इस फोन की क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स

इसमें Jio Services in-built मिलती हैं। JioTV और JioCinema जैसी My Jio Apps के साथ ही YouTube, Facebook, Google Lens और Assistant भी प्री-इंस्टाल्ड आते हैं। इस फोन में डुअल सिम सपोर्ट दिया गया है। SIM1 जहां सिर्फ 4जी एलटीई पर ही काम करती है वहीं SIM2 में 4G + 2G दोनों चलाया जा सकता है। यह स्मार्टफोन 720 x 1440 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 5.45 इंच डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है जो HD+ क्वॉलिटी का आउटपुट देता है।

Jio Phone Next: जियो का स्मार्टफोन अब घर-घर देगा दस्तक, इस फोन पर 2000 की छूट मिल रही, जानें क्या है बेस्ट ऑफर

कंपनी ने फोन का यूज़ आसान करने के लिए इसे एंटी-फिंगरप्रिंट कोटिंग से लैस किया है। डिसप्ले की सुरक्षा के लिए कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 से प्रोटेक्ट किया गया है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश से लैस एफ/1.3 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का कैमरा लेंस दिया गया है। वहीं फोन के फ्रंट पैनल पर एफ/1.4 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद है जो स्क्रीन फ्लैश के साथ काम करता है।

Jio 5G Service बेहद जल्द भारत में शुरू हो सकती है। 5जी स्पेक्ट्रम ऑक्शन में रिलायंस जियो ने सबसे अधिक 24,740 MHz 5G spectrum का अधिग्रहण किया है जिनकी कीमत 88,078 करोड़ रुपये है। टेलीकॉम सर्विस के साथ-साथ Mukesh Ambani की यह कंपनी 5G Jio Phone भी लाने वाली है जो सबसे सस्ते 5जी फोंस में से एक होगा।

इसे भी पढ़ें: Nokia 2660 Launch: नोकिया ने सबसे सस्ता स्मार्टफोन किया लॉन्च, गजब की बैट्री बैकअप के साथ मिलेंगे एक्स्ट्रा फीचर, जाने क्या है कीमत

Tags

Share this story