Jio Prepaid Plan से अब Airtel और VI को मिलेगी कांटे की टक्कर! जानें क्या है प्लान

 
Jio Prepaid Plan से अब Airtel और VI को मिलेगी कांटे की टक्कर! जानें क्या है प्लान

Jio Prepaid Plan: टेलीकॉम कंपनियों में इन दिनों कॉम्पेटिशन का दौर है. हर कंपनियां सस्ते रिचार्ज प्लान पेश करने में जुटी है. ऐसे में जियो ने भी अपना सस्ता रिचार्ज प्लान पेश किया है. जियो अपने सस्ते प्लान और बढ़िया नेटवर्क के लिए जाना जाता है. शुरुआत में जियो ने दमदार एंट्री की और तब से अभी तक वो एंट्री बरकरार है.

कंपनी ने अपने प्रीपेड लाइनअप को और भी मजबूत करते हुए इसमें 2 नए प्लान शामिल किए हैं. इसमें एक प्लान 90 दिनों का है और दूसरा प्लान 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ आया है. इन दोनों प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है.

Jio Prepaid Plan के क्या हैं बेनिफिट्स

पहला प्लान 334 रुपए का आता है जिसमें आपको 30 दिन की वैलिडिटी दी जाती है. ग्राहकों को इस प्लान के साथ 75GB डाटा मिलता है जो पूरे महीने चलता है और साथ ही में अगर हर रोज के हिसाब से देखें तो इसमें ग्राहकों को 2.5GB डाटा दिया जाता है. इस प्लान की बदौलत आसानी से देश भर में कहीं पर भी अनलिमिटेड फ्री वॉइस कॉलिंग कर सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now
Jio Prepaid Plan से अब Airtel और VI को मिलेगी कांटे की टक्कर! जानें क्या है प्लान
Jio New Plans

इस प्लान में हर रोज 100 SMS भी दिए जाते हैं. साथ ही आपको कंपनी की तरफ से जिओ की फ्री सर्विस भी ऑफर की जाती है. इस सर्विस में आपको जिओ टीवी और जिओ सिनेमा के साथ ही जिओ सिक्योरिटी और जिओ क्लाउड की भी सर्विस फ्री में मिल जाती है.

ये नया प्लान 90 दिनों का है

दूसरा प्लान 899 रुपए का है जिसमें आपको 90 दिनों की वैलिडिटी दी जाती है. इस प्लान में कुल 225GB डाटा मिलता है. अगर हर रोज के हिसाब से जुड़े तो यह 2.5GB डाटा होता है. इसके साथ ही ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग मिलती है और हर रोज 100 SMS दिए जाते हैं.

इसे भी पढ़ें: Fire Pods Rhythm: संगीत प्रेमियों के दिलों में जान फूंकने आ गया प्रीमियम ईयरबड्स, जानें खासियत

Tags

Share this story