Jio Tune: अपने caller tune से बोर हो चुके हैं तो अभी हटाएं, बिल्कुल आसान एवं फ्री

 
Jio Tune: अपने caller tune से बोर हो चुके हैं तो अभी हटाएं, बिल्कुल आसान एवं फ्री

Reliance Jio ने लॉन्च होने के बाद से ही अपने ग्राहकों को कई सारी सेवाएं मुफ्त में दी हैं। इनके जरिए कंपनी अपने ग्राहकों के बीच अनुभव को शानदार बनाना चाहती है। जियो ने आने के बाद से ही मिस्ड कॉल अलर्ट, फ्री रोमिंग जैसी सुविधाएं दीं तो वहीं ब्लैक आउट डेज जैसे चार्जेज को खत्म कर दिया। इसके साथ ही हाई स्पीड डेटा चार्जर्स भी बहुत कम कर दिए, कंपनी की ऐसी ही एक सुविधा Jio Tunes है जिसके जरिए ग्राहक अपने कॉलर टयून को साधारण फोन की घंटी के बजाय अपनी पसंद के सोंग के साथ सिलेक्ट कर सकते हैं अगर आप जियो ग्राहक हैं तो आपने भी कभी ना कभी इस सुविधा का इस्तेमाल किया होगा मगर कई बार आपसे कोई गलती हो जाती है या फिर आप कॉलर टयून हटाना चाहते हैं मगर हटा नहीं पाते।

Jio Tunes हटाने के तरीके

My Jio App के जरिए, मैसेज के जरिए या फिर IVR के जरिए भी हटा सकते हैं।

Jio Tune: अपने caller tune से बोर हो चुके हैं तो अभी हटाएं, बिल्कुल आसान एवं फ्री

मैसेज भेजकर - अगर आप मैसेज भेजकर अपने जियो नंबर से Jio Tune हटाना चाहते हैं तो आपको एक मैसेज सेंड करना है। अपने मैसेज बॉक्स में जाएं, वहां क्रिएट मैसेज में लिखें STOP और उसे 56789 पर सेंड कर दें। इसके बाद आपके पास एक रिप्लाई आएगा जिसमें आपके नंबर पर जो भी सुविधा एक्टिवेट होगी, उसे हटाने के लिए रिप्लाई नंबर दिए गए होंगे जिसे सिलेक्ट करने के बाद आपको रीसेंड करना है जिसके तुरंत बाद आपके फोन पर deactivation का मैसेज आ जाएगा।

WhatsApp Group Join Now

My Jio App के जरिए - इसके लिए सबसे पहले अपने फोन में My Jio App का होना अनिवार्य है जिसे आप गूगल प्ले स्टोर या ios से इंस्टॉल कर सकते हैं। App डाउनलोड करने के बाद यहां पर सबसे ऊपर दिख रहे विकल्प मोबाइल पर क्लिक करना है। अब एक मोबाइल के ऑप्शनंस वाला नया पेज खुलता है। यहां पर नीचे प्लैटफॉर्म पर आपको Jio Tunes का ऑप्शन मिलेगा। जिसपर क्लिक करने के बाद Jio Tunes वाला पेज खुलेगा। आपके सामने माय सब्सक्रिप्शन और जियो ट्यून लाइब्रेरी नाम से दो विकल्प दिखेंगे। माय सब्सक्रिप्शन पर क्लिक करके आपको अपने नंबर पर लगी जियो ट्यून दिख जाएगी। अगर आप उसे बदलना चाहते हैं तो उसे डिएक्टिवेट पर क्लिक कर दें और अगर आप बदलना चाहें तो चेंज पर क्लिक करके बदल सकते हैं।

IVR (इंटरेक्टिव वॉइस रिस्पॉन्स) के जरिए - अगर आप ऊपर बताए गए दोनों तरीकों से ही Jio Tune को नहीं हटाना चाहते हैं तो आपको तीसरा ऑप्शन भी मिलता है है। आप IVR के जरिए भी Jio Tune को बहुत ही आसानी से हटा सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको 155223 नंबर डायल करना होगा। इसके बाद आपको कई सारे विकल्प सुनाई देंगे जिसे फॉलो करते हुए अपने caller tune को deactivate कर सकेंगे।

ये भी पढ़ें: Airtel To Offer Free Recharge Pack To 5 Million Low-Income Customers

Tags

Share this story