Jiobook लैपटॉप को मिला हार्डवेयर अप्रूवल, जानें कब होगा लॉन्च

 
Jiobook लैपटॉप को मिला हार्डवेयर अप्रूवल, जानें कब होगा लॉन्च
रिलायंस जियो (Reliance Jio) का लैपटॉप Jiobook बहुत जल्द भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाला है. कंपनी काफी समय से अपने महत्वकांक्षी टेक प्रोडक्ट को लॉन्च करने के लिए तयारी में जुटी है. जियोबुक लैपटॉप (JioBook Laptop) के लीक्स पहले ही वायरल हो चुके हैं जिसके बाद से ग्राहकों को इसके लॉन्च होने का बेसब्री से इंतजार है. जियोबुक लैपटॉप के एक किफायती प्राइस रेंज वाला लैपटॉप होगा ऐसी उम्मीद जताई जा रही है. लैपटॉप सेगमेंट में इसका सीधा मुकाबला लेनोवो (Lenovo), डेल (Dell), सोनी (Sony) और रियलमी (Realme) जैसे ब्रांड्स के साथ होगा. Jiobook लैपटॉप को लेकर लेटेस्ट अपडेट सामने आया है. जियोबुक लैपटॉप को हार्डवेयर अप्रूवल मिल गया है जिसके बाद इसके जल्द लॉन्च होने की उम्मीद है. टेक एक्सपर्ट मुकुल शर्मा के मुताबिक यह Windows 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर वर्क करेगा और इसकी प्रोडक्ट ID: 400830078 है.

Reliance Jiobook के ये स्पेसिफिकेशन्स आये सामने

जियो बुक लैपटॉप की लिस्टिंग कंपनी का नाम एमंडोर डिजिटल डिजिटल टेक्नोलॉजी को लिमिटेड (Emdoor Digital Technology Co Ltd) है. इसका सीधा मतलब है कि जियो सीधे वेंडर से इसे खरीद सकता है और अपनी ब्रांडिंग के साथ कस्टमर्स को बेच सकता है. जियो बुक लैपटॉप को बीआईएस सर्टिफिकेशन (Bis Certification) मिल चुका है और इसके फाइनल प्रोडक्ट में लेटेस्ट Windows 11 ऑपरेटिंग सिस्टम होने की संभावना  है. गीकबेंच बेंचमार्किंग एप्लीकेशन पर इसे देखा जा चुका है जिसमें इसके कुछ मेन स्पेक्स का पता चला है. गीकबेंच पर जारी लिस्टिंग के अनुसार Jiobook में 2 GB रैम और मीडियाटेक MT8788 चिपसेट होने की बात कही गई है. हालांकि रिलायंस जियो ने अपने अपकमिंग लैपटॉप के बारे में कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी है पर कंपनी सूत्रों के हवाले से यह बात सामने आई है कि इस साल मई के महीने तक JioBook टेक मार्किट में लॉन्च हो जाएगा. यह भी पढ़ें :- Gmail पर आ रहे Spam मेल से हो गए हैं परेशान, तो ऐसे करें ब्लॉक, जानिए पूरा प्रोसेस यह भी देखें : - https://www.youtube.com/watch?v=QtgjakBnSwE

Tags

Share this story