{"vars":{"id": "109282:4689"}}

JioFiber: वाईफाई स्पीड बढ़ाने वाला डिवाइस हुआ लांच, घर के हर कोने में होगा इंटरनेट, कनेक्शन टूटने का झंझट भी ख़त्म

 

JioFiber: हर घर में अब वाईफाई लग रहा है। स्मार्टफोन से लेकर स्मार्ट टीवी में भी अब इंटरनेट जरुरी है। OTT पर आने वाली फिल्म और सीरियल देखने के लिए तेज स्पीड वाले इंटरनेट की जरुरत होती है।

जियो फाइबर की ब्रॉडबैंड सेवा से लोग काफी खुश हैं। घर के कुछ हिस्से या कोने ऐसे होते हैं जहाँ वाईफाई कनेक्ट नहीं हो पाता है। इसके लिए जियो ने एक ऐसी डिवाइस लांच की है जो दोगुनी स्पीड देगा। Reliance Jio ग्राहकों को वाई-फाई मेश एक्सटेंडर दे रहा है। इस एक्सटेंडर को JCM0112 कहते हैं। यह एक क्लासिक वाई-फाई मेश एक्सटेंडर है जो सिर्फ 2,499 रुपये में मिलता है। इसे रिलायंस जियो की वेबसाइट पर खरीद सकते हैं।

वाई-फाई मेश एक्सटेंडर को आप आसानी से अपने JioRouter से कनेक्ट कर सकते हैं। इसके माध्यम से आपका इंटरनेट घर के उस कोने में भी पहुंच जाएगा जहां कनेक्टिविटी की समस्या होती थी। प्लग एन्ड प्ले होने की वजह से ये आप खुद लगा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: Excitel Offer: अब धांसू स्पीड से चलेगा ब्रॉडबैंड इंटरनेट, एक साथ चलेंगे कई डिवाइस, जानें कितने का है प्लान?