चिलचिलाती गर्मी में जेब में रखकर घूमें ये device, नहीं होगा पसीना रहेंगे हमेशा कूल, कीमत है 200 रुपए से भी कम, जानें डिटेल्स

 
चिलचिलाती गर्मी में जेब में रखकर घूमें ये device, नहीं होगा पसीना रहेंगे हमेशा कूल, कीमत है 200 रुपए से भी कम, जानें डिटेल्स

देश में हीटवेब के कहर से सब परेशान हैं. लेकिन अब ये device आपको हमेशा कूल रखेगा. लोग इस गर्मी से बचने के लिए हर उपाय कर रहें हैं. कूलर से लेकर एसी तक सब खरीद कर भी पसीने से पीछा नहीं छूट पा रहा है. इसी कड़ी में आज हम आपको बता रहें हैं ऐसे device के बारे में जिसे आप बस अपने जेब में रखकर घूमने से बिलकुल गर्मी नहीं लगेगी. जी हां हैरान मत होइए अब देश में ऐसा device आ चुका है जिसको मात्र जेब में रखने से ही पसीना गायब हो जाएगा. और आप हमेशा कूल रहेंगे. इसके साथ ही आपको बता दें कि इसकी कीमत भी 200 रुपए से कम है. जिसका मतलब है कि हर इंसान इस डिवाइस को खरीद सकता है.

ये है इस device कि खासियत

ये डिवाइस है एक portable mini USB dragon fan. जो कि एकिस नाम कि कंपनी ने बनाया है. 415 रुपये में इस पंखे को यूएसबी पोर्ट के साथ किसी भी डिवाइस पर इंस्टॉल करके इस्तेमाल किया जा सकता है. लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अमेजन के शानदार ऑफर के जरिए आप इस डिवाइस को महज 155 रुपए में खरीद सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now
चिलचिलाती गर्मी में जेब में रखकर घूमें ये device, नहीं होगा पसीना रहेंगे हमेशा कूल, कीमत है 200 रुपए से भी कम, जानें डिटेल्स
Image Credit- HA decoration

BKN mini portable fan

यह मिनी फैन 1,200mAh की रिचार्जेबल बैटरी के साथ आता है. इसे तीन फास्ट मोड में संचालित किया जा सकता है. 999 रुपये के इस पोर्टेबल पंखे को आप 63% की बंपर छूट के बाद आप इसे 374 रुपए में खरीद सकते हैं. इसीलिए अगर आप भी इस भीषण गर्मी से निजात पाना चाहते हैं. तो ये स्मार्ट डिवाइस आपके लिए बहुत काम के हो सकते हैं. इसके साथ ही अभी इन device को अमेजन के चल रहे शानदार ऑफर्स के जरिए भी ले सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Google Playstore ने सभी कॉल रिकॉर्डिंग ऐप्स पर लगाया प्रतिबंध; जाने  कैसे  उपयोगकर्ता अभी भी कर सकते हैं कॉल रिकॉर्ड

Tags

Share this story