Kitchen Appliances: सर्दियों में घर के काम ये एप्लायंस बना देगा आसान, जानें डिटेल्स

Water Kettle

Water Kettle

Kitchen Appliances: घर के काम सर्दियों में करना काफी दिक्कत वाला होता है. ऐसे में कुछ मशीनें अगर मिल जाएं जिनसे किचन के काम निपटा जाए तो क्या कहना. ठंड में कोई भी काम करने का मन नहीं करता. हमें बर्तन धोने में आलस आता है, खाना बनाने में दिक्कत होती है, सब्जियों को काटने में परेशानी होती है.

ठंड से बचने के लिए और बिना झंझट के खाना बनाने के लिए आप इंडोर ग्रिल का इस्तेमाल कर सकती हैं. इंडोर ग्रिल एक तरह का तंदूर है जिस पर आप वेज से लेकर नॉन वेज तमाम चीजें आसानी से बना सकते हैं. बार-बार किचन में जाकर चाय बनाने में न सिर्फ मेहनत लगती है बल्कि आलस भी आती है. इसलिए बेहतर होगा कि आप इलेक्ट्रिक कैटल का इस्तेमाल करें.

Kitchen Appliances में कौन सी मशीनें हैं उपलब्ध

Electric Kettle: सर्दी में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला एप्लायंस इलेक्ट्रिक कैटल है. गर्म चाय और कॉफी पीने में इलेक्ट्रिक कैटल इस्तेमाल की जाती है. बार-बार किचन में जाकर चाय बनाने में न सिर्फ मेहनत लगती है बल्कि आलस भी आती है. इसलिए बेहतर होगा कि आप इलेक्ट्रिक कैटल का इस्तेमाल करें.

New Electric Cooker: घर में खाना बनाने में इस्तेमाल किया जाता है इलेक्ट्रिक कूकर. इससे गैस भी बचती है और खाना जल्दी और अच्छे से पकता है. इससे सब्जियों के मिनरल नही जाते हैं.

Water Kettle

Electric Gril: ठंड से बचने के लिए और बिना झंझट के खाना बनाने के लिए आप इंडोर ग्रिल का इस्तेमाल कर सकती हैं. इंडोर ग्रिल एक तरह का तंदूर है जिस पर आप वेज से लेकर नॉन वेज तमाम चीजें आसानी से बना सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: Lava X3: बहुत सस्ते में मिलेगा ये 3GB रैम वाला स्मार्टफोन, प्रीबुकिंग 24 घंटे में हो जाएगी शुरू, जानें डिटेल्स

Don’t Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Exit mobile version