डेस्कटॉप-लैपटॉप से करें WhatsApp वॉयस और वीडियो कॉल, जानें प्रोसेस

 
डेस्कटॉप-लैपटॉप से करें WhatsApp वॉयस और वीडियो कॉल, जानें प्रोसेस

व्हाट्सएप को डेस्कटॉप पर फ़ोन से अधिक इस्तेमाल करने वालों के लिए कंपनी ने नया फीचर रोलआउट किया है जिसके तहत अब आप अपने लैपटॉप-डेस्कटॉप ज़रिए भी वॉट्सऐप वॉयस और वीडियो कॉल कर सकते हैं. बतादें, अब तक इस फीचर को पहले केवल चुनिंदा यूजर्स के लिए ही रोल आउट किया गया था, लेकिन अब यह भारत में सभी के लिए उपलब्ध है.

तो आइए जानते है, कैसे करे इस फीचर का इस्तेमाल-

PC पर वॉट्सऐप कॉल कैसे करें?

  • सबसे पहले विंडोज या मैक के लिए वॉट्सऐप का डेस्कटॉप ऐप इंस्टॉल करें.
  • अपने कंप्यूटर पर QR कोड को स्कैन करने के लिए अपने फोन का उपयोग करें.
  • आपका वॉट्सऐप अकाउंट स्क्रीन पर खुल जाएगा.
  • अब एक चैट खोलें और टॉप राइट कॉर्नर पर वॉयस कॉल आइकन या वीडियो कॉल आइकन पर क्लिक करें.
  • अब वॉट्सऐप कॉल सीधे डेस्कटॉप से होगा.

ये भी पढ़ें: 30 मिनट तक पानी में धोएं इस फोन को फिर भी नहीं होगा खराब, जानें कीमत और खासियत

Tags

Share this story