Kodak Android TV: कोडक SE TV सीरीज में क्वाड कोर प्रोसेसर दिया गया है. इन स्मार्ट टीवी में 512MB RAM और 4GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है जो कि ऐप्स और गेम्स डाउनलोड करने के लिए बेस्ट है. ये स्मार्ट टीवी सस्ती कीमतों पर एक बेहतर एंटरटेनमेंट एक्सपीरियंस प्रदान करते हैं. घर में बड़ी स्क्रीन पर आईपीएल मैच देखना चाहते हैं तो कोडक एसई स्मार्ट टीवी खरीद सकते हैं. कंपनी ने ये स्मार्ट टीवी 24, 32 और 40 इंच डिस्प्ले के साथ आता है. ऑडियो के मामले में 24 इंच वेरिएंट 20W स्पीकर से लैस है, जबकि 32 इंच और 40 इंच वेरिएंट्स में 30W स्पीकर दिए गए हैं. ये तीनों की टीवी Dolby Digital Plus और DTS TruSurround का सपोर्ट करते हैं.
यह स्मार्ट टीवी Android 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इन टीवी में बिल्ट इन गूगल एसिस्टेंट दिया गया है. ये स्मार्ट टीवी यूट्यूब, प्राइम वीडियो, सोनी लिव, Zee5 समेत अन्य ऐप्स का सपोर्ट करते हैं. इन स्मार्ट टीवी में वाई-फाई, ब्लूटूथ, मीराकास्ट, यूएसबी 2.0 औरर HDMI पोर्ट दिए गए हैं.
Kodak Android TV की क्या है कीमत
कोडक के इन स्मार्ट टीवी को ई-कॉमर्स साइट Amazon से खरीदा जा सकता है. SE सीरीज के तहत आए तीन नए टीवी वेरिएंट डिस्प्ले और ऑडियो के मामले में एक-दूसरे से बेहतर हैं. कोडक एसई सीरीज के 24 इंच मॉडल की कीमत 6,499 रुपये है. वहीं 32 इंच मॉडल की कीमत 9,499 रुपये और 40 इंच मॉडल की कीमत 15,999 रुपये है.
सीरीज में 24 इंच, 32 इंच और 40 इंच स्क्रीन साइज का ऑप्शन दिया गया है. 24 इंच और 32 इंच एचडी रेजोल्यूशन प्रदान करते हैं, जबकि 40 इंच FHD रेजोल्यूशन प्रदान करता है. ये तीनों की टीवी Dolby Digital Plus और DTS TruSurround का सपोर्ट करते हैं. यह स्मार्ट टीवी Android 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है.
इसे भी पढ़ें: iQoo Neo 8: 120W फास्ट चार्जिंग के साथ आएगा आईक्यू का स्टाइलिश फोन, जानें फ़ीचर्स