Kodak CA PRO: ऑनलाइन वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर रिपब्लिक डे सेल शुरू हो चुकी है. फ्लिपकार्ट रिपब्लिक डे सेल 15 से 20 जनवरी तक चलेगी. घर के लिए खरीदनी है चमचमाती स्मार्ट टीवी तो कोडक की सीए प्रो और क्यूएलईडी सीरीज सबसे बेस्ट है.
रिपब्लिक डे सेल शुरू होने जा रही है. साल की धमाकेदार शुरुआत करने के लिए KODAK पूरी तरह से तैयार है. कम्पनी सेल में अपने स्मार्ट टीवी को काफी कम कीमत में बेचेगी. Kodak सीए प्रो और क्यूएलईडी सीरीज के स्मार्ट टीवी पर गजब डिस्काउंट्स मिलेंगे.
Kodak CA PRO की क्या है कीमत
फ्लिपकार्ट सेल में इसकी कीमत 23,999 रूपए से शुरू है. इसकी असल कीमत 39,999 रूपए है जिसमें 40 फीसदी का डिस्काउंट दिया जा रहा है. अगर आप एक्सचेंज ऑफर लेते हैं तो आपको 11000 रूपए तक का ऑफ मिल सकता है. इसके अलावा अगर आपके पास दिए गए बैंक के डेबिट या क्रेडिट कार्ड है तो आपको 10 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जाएगा.

इसमें 4k HDR10 डिस्प्ले, डीटीएस ट्रूसराउंड जैसी प्रभावशाली सुविधाएं मिलेंगी. कनेक्टिविटी के लिए टीवी में USB 2.0, HDMI 3 ARC/CEC, और ब्लूटूथ v.5.0 का लेटेस्ट वर्जन होगा. इस सीरीज के स्मार्ट टीवी बेजल लेस स्क्रीन और गूगल असिस्टेंड के साथ आते हैं.
इसे भी पढ़ें: Metaverse Gloves: वर्चुअल दुनिया में ले जाएंगे ये ग्लव्स! टेक्नोलॉजी ने कर दिखाया कमाल, जानें डिटेल्स