Kodak ने लॉन्च किए तीन नए Smart Tvs, एक से बढकर एक खूबियों से है लैस, जानिए कीमत

 
Kodak ने लॉन्च किए तीन नए Smart Tvs, एक से बढकर एक खूबियों से है लैस, जानिए कीमत

Kodak ने भारत में अपनी तीन नए Smart Tvs को लॉन्च कर दिया है कंपनी ने इन स्मार्ट टीवी को Flipkart बिग सेविंग्स डे सेल के दौरान पेश किया है. ये स्मार्ट टीवी 7XPro सीरीज के तहत लॉन्च हुए हैं और ये तीनों स्मार्ट टीवी 4K टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं. Kodak ने 7XPro सीरीज में तीन मॉडल- 43-इंच, 50-इंच और 55-इंच को लॉन्च किया है ये एंड्रॉयड टीवी 15 दिसंबर से Flipkart पर बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे. इन स्मार्ट टीवी के खास फीचर की बात करें तो इनमें Google Assistant, एचडीआर 10 और डबल बॉक्स स्पीकर के साथ 40W साउंड आउटपुट दिया गया है.

फीचर्स

Kodak ने लॉन्च किए तीन नए Smart Tvs, एक से बढकर एक खूबियों से है लैस, जानिए कीमत
Image Credit- Unsplash

फीचर्स की बात करें तो Kodak 7XPro वेरिएंट में, एंड्रॉयड यूजर इंटरफेस, ARM Cortex A53 प्रोसेसर, HDMI 3, ब्लूटूथ 5.0 और यूएसबी 2.0 जैसी कई सारे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं. इस वेरिएंट में बेजल-लैस 4K डिस्प्ले, सराउंड साउंड टेक्नोलॉजी और डिजिटल नॉइज फिल्टर जैसी खूबियां दी गई है. इस स्मार्ट टीवी में 6000 से भी ज्यादा ऐप्स और गेम्स दिए गए हैं जैसे- Disney+ Hotstar, अमेजॉन प्राइम वीडियो, Sony Liv, Google Play Store, Zee 5 और 500,000+ टीवी शो दिए गए हैं. रिमोट कंट्रोल में YouTube, Sony Liv और प्राइम के शॉर्टकट बटन्स भी दिए गए हैं. इस स्मार्ट टीवी में कीबोर्ड, गेम कंट्रोलर, हेडफोन और माउस का भी सपोर्ट दिया गया है.

WhatsApp Group Join Now

कीमत

कंपनी ने 7XPro सीरीज में तीन नए स्मार्ट टीवी को लॉन्च किया है अगर इनके कीमत की बात करें तो, 43 इंच ( 43UHD7XPROBL ) मॉडल की कीमत 23,999 रूपये है, वहीं 50 इंच ( 50UHD7XPROBL ) की कीमत 30,999 रूपये है और 55 इंच ( 55UHD7XPROBL ) वेरिएंट की कीमत 33,999 रूपये है. ये स्मार्ट टीवी Flipkart की बिग सेविंग डेज सेल के दौरान बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे. साथ ही बता दें कि ग्राहक SBI बैंक का क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके इन स्मार्ट टीवी पर 10 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट पा सकते हैं. Flipkart की बिग सेविंग डेज सेल 16 दिसंबर से शुरू होने वाली है.

यह भी पढें: Reliance JIO बनी नंबर 1, क्यों नाखुश है उपभोक्ता AIRTEL से? जानिए क्या है पूरी रिपोर्ट

Tags

Share this story