Kodak Smart TV: लॉन्च हुए 4K डिस्प्ले वाले 3 बेहतरीन LED टीवी, जानें इनके फीचर्स

 
Kodak Smart TV: लॉन्च हुए 4K डिस्प्ले वाले 3 बेहतरीन LED टीवी, जानें इनके फीचर्स

Kodak Smart TV: भारत में कोडक ने कुछ स्मार्ट टीवी लॉन्च किए हैं जो बेहतरीन फीचर्स के साथ हैं. कोडक ने अपनी प्रीमियम टीवी सीरीज - Matrix QLED Series को लॉन्च किया गया है. Kodak Smart TV ने अपनी इस सीरीज में 50 इंच, 55 इंच और 65 इंच की टीवी शामिल किया है. सभी की कीमत और फीचर्स अलग-अलग हैं. कंपनी ने 50 इंच की टीवी की कीमत 3,999 रुपये रखी है. 55 इंच की टीवी की कीमत 40,999 रुपये है और 65 इंच वाली टीवी 59,999 रुपये है. ये सभी टीवी 4K QLED डिस्प्ले वाले टीवी हैं.

क्या हैं Kodak Smart TV के फीचर्स?

Kodak Smart TV की तीन सीरीज को लॉन्च किया गया है. गूगल टीवी पर काम कनरे वाले कोडक की नई टीवी सीरीज में आरपको शानदार 4K QLED डिस्प्ले मिलता है. 1.1 बिलियन कलर्स के साथ न टीवी की पिक्चर क्वालिटी को बेहतर बनाने के लिए कंपनी इनमें डॉल्बी विजन देती है. इन टीवी को जब आप घर लेकर आएंगे आपको थिएटर का मजा मिल सकेगा. इन टीवी में आपको डॉल्बी ऑडियो बॉक्स स्पीकर्स के साथ 40W का साउंड दिया गया है. इनमें DTS TruSurround ऑडियो लगे हैं जो टीवी की आवाज को और भी दमदार बनाएगा. ये टीवी 2जीबी रैम और 16 जीबीकी इंटरनल मेमोरी भी है. इन मेमोरी से आप टीवी पर गूगल मीटिंग भी कर सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now
Kodak Smart TV: लॉन्च हुए 4K डिस्प्ले वाले 3 बेहतरीन LED टीवी, जानें इनके फीचर्स

क्रोमकास्ट से यूजर फोन से टीवी पर फोटो, वीडियो या म्यूजिक के साथ दूसरी चीजें भी देख सकते हैं. रिमोट में आपको नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो और यूट्यूब का डेडिकेटेड हॉटकी दिए गए हैं. टीवी में दिए गए गूगल टीवी ऐप से आप घर की स्मार्ट लाइट को कंट्रोल करते हैं. कनेक्टिविटी के लिए इन टीवी में USB 2.0,HDMI 3(ARC,CEC) औॅर ब्लूटूथ जैसे कई विकल्प इंस्टॉल्ड हैं.

इसे भी पढ़ें: 5G Service In India: पीएम मोदी इस दिन लॉन्च करेंगे 5जी सर्विस, जानें इसके जबरदस्त फायदे

Tags

Share this story