Lava Agni 2: लॉन्च से पहले लीक हुआ जबरदस्त फीचर वाले इस फोन का नया नाम, जानें डिटेल्स

 
Lava Agni 2: लॉन्च से पहले लीक हुआ जबरदस्त फीचर वाले इस फोन का नया नाम, जानें डिटेल्स

Lava Agni 2: लावा के स्मार्टफोन लोगों को किफायती और अच्छे लगते हैं. कम रेंज में अगर आप बढ़िया फोन ढूंढ रहे हैं तो लावा बेस्ट है. जानकारी के मुताबिक, जल्द ही कंपनी लावा अग्नि 2 को एक नए नाम के साथ पेश कर सकती है. लीक हुई जानकारी में सामने आया है कि Blaze 1X 5G नाम के एक और फोन पर काम चल रहा है. इसका खुलासा कंपनी जल्द ही कर सकती है. लावा ने नवंबर 2021 में अपना पहला 5G Smartphone लॉन्च किया था, जिसका नाम LAVA Agni 5G था. अब इसका उत्तराधिकारी वर्जन पर काम चल रहा है. इस जबरदस्त फोन में 44W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी हो सकती है.

लावा के प्रेसिडेंट ने अग्नि 2 5जी के आगमन को टीज किया है. कंपनी फोन को मई में लॉन्च करने की प्लानिंग की है. अग्नि 2 6.5 इंच के AMOLED पैनल से लैस होगा जो 120Hz रिफ्रेश रेट देता है. इसमें साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर की सुविधा होने की संभावना है. कंपनी लावा अग्नि 2 को एक नए नाम के साथ पेश कर सकती है.

WhatsApp Group Join Now

Lava Agni 2 के नए फोन में क्या होंगे फीचर्स

इस जबरदस्त फोन में 44W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी हो सकती है. यह 16MP कैमरे के साथ आ सकता है और इसके पीछे 50MP का प्राइमरी कैमरा हो सकता है. अग्नि 2 5जी की कीमत भारत में 20,000 रुपये से 25,000 रुपये के बीच होने की संभावना है.

संभावना है कि यह ब्रांड की ओर से एक और सस्ती 5G पेशकश हो सकती है. अग्नि 2 6.5 इंच के AMOLED पैनल से लैस होगा जो 120Hz रिफ्रेश रेट प्रदान करता है. इसमें साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर की सुविधा होने की संभावना है. गीकबेंच से पता चला है कि फोन डाइमेंसिटी 1080 चिपसेट द्वारा संचालित होगा और इसको 8 जीबी रैम और एंड्रॉइड 13 ओएस के साथ देखा गया था.

इसे भी पढ़ें: Pebble Cosmos Nova: क्वीक SMS रिप्लाई फीचर के साथ पेबल लेकर आया है स्टाइलिश स्मार्टवॉच, जानें खासियत

Tags

Share this story